उत्तर प्रदेश की सभी प्राइवेट लैब में कोरोना की रियल टाइम पॉलीमरेज चेन रिएक्शन जांच यानी आरटीपीसीआर मात्र 700 रुपये में होगी। इस जांच के लिए निजी लैब में जाक चिकित्सालय में सैंपल देने पर यह शुल्क देना होगा। वहीं प्राइवेट लैब के स्वयं सैंपल इकट्ठा करने यानी किसी व्यक्ति के घर से सैंपल लेने पर जांच का कुल शुल्क 900 रुपये होगा। आपके जानकारी के लिए बता दे कि उत्तर प्रदेश में अभी तक प्राइवेट लैब में कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के लिए लोगों को 1600 रुपये चुकाने पड़ रहे थे।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना की आरटीपीसीआर जांच निजी प्रयोगशाला में अब 900 रुपये सस्ती हो गई है। जांच के दाम में 56 प्रतिशत की कमी होने से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी। इससे पहले भी आरटीपीसीआर जांच के दाम बीती 10 सितंबर को घटाकर 1600 रुपये निर्धारित किए गए थे। अब उत्तर प्रदेश के सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए इसे और सस्ता कर दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना की जांच निःशुल्क करने का प्रावधान है।