सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और मोहम्मद अज़हरूद्दीन की बायोपिक के बाद अब एक और क्रिकेटर पर बायोपिक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। लेकिन इस बार यह बायोपिक एक महिला क्रिकेटर के ऊपर बन रही है। भारतीय वनडे और टेस्ट टीम की कप्तान और अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली मिताली राज के ऊपर बायोपिक बनाने की घोषणा कर दी गई है। फिल्म में मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू कप्तान मिताली राज के रोल में नज़र आएगी।
3 दिसंबर को मिताली राज ने अपना 37वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर तापसी पन्नू ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। उन्होंने ट्वीटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिताली के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मैं नहीं जानती कि इस जन्मदिन पर आपको क्या गिफ्ट दूं, लेकिन मैं वादा करती हूँ कि बड़े पर्दे पर खुद को देखकर आपको गर्व महसूस अवश्य होगा।”
Happy Birthday Captain @M_Raj03 On this Birthday, I don’t know what gift I can give you but this promise that I shall give it all I have to make sure you will be proud of what you see of yourself on screen with #ShabaashMithu
P.S- I’m all prepared to learn THE ‘cover drive’ pic.twitter.com/a8Ha6BMoFs— taapsee pannu (@taapsee) December 3, 2019
यह फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर आ सकती है। फिल्म का टाइटल ‘शाबाश मिठू’ रखा गया है और रईस फिल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। तापसी पन्नू को हमेशा से स्पोर्ट्स के प्रति खास लगाव रहा है। इससे पहले वह सूरमा, मनमर्ज़िया और सांड की आँख जैसी स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्मों में नज़र आ चुकी है। अब उन्हें एक क्रिकेटर के तौर पर देखना वाकई में काफी रोमांचक होगा।
Image Source: Wikipedia