देशभर में इस समय केवल कोरोना की वैक्सीन की चर्चा है। लोग लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि कोरोना की वैक्सीन कब तक आएगी और इसकी मदद से देश से कब तक कोरोना को खत्म दिया जाएगा? इसी बीच सूत्रों के हवाले से यह पता चला है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज 3 दिन में दूसरी बार कोरोना वैक्सीन बनाने वाली टीमों से बात की है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेनोवा बायोफार्म, बायोलॉजिकल ई और डॉक्टर रेड्डीज की टीमों से बात की। उन्होंने वैक्सीन बनाने वाले लोगों को सलाह दी कि आप सभी लोग आम लोगों को वैक्सीन के बारे में सामान्य भाषा में समझाने के लिए अतिरिक्त श्रम करें!
PM Narendra Modi had virtual meetings with 3 teams working on developing & manufacturing vaccine for #COVID19, today. These teams were from Gennova Biopharmaceuticals Ltd Pune, Biological E Ltd Hyderabad and Dr Reddys Laboratories Ltd Hyderabad: Prime Minister's Office pic.twitter.com/hdgPP2iRkY
— ANI (@ANI) November 30, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने इन कंपनियों के वैज्ञानिकों की कोशिशो की तारीफ की। इसके अलावा वैक्सीन डेवलपमेंट के प्लेटफॉर्म्स को लेकर कई चर्चाएं भी कीं। प्रधानमंत्री ने तीनों कंपनियों से कहा कि वैक्सीन की मंजूरी से जुड़े प्रोसेस और दूसरे मामलों को लेकर आप हमें सुझाव दें। इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने पुणे के सिरम इंस्टीट्यूट,अहमदाबाद के जॉयडस बायोटेक पार्क और हैदराबाद में भारत बायोटेक फैसिलिटी का दौरा किया था प्रधानमंत्री मोदी ने इन तीनों कंपनियों की वेबसाइट, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस की डिटेल्स जानने का प्रयास भी किया था।