कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है क्योंकि जो भी एक बार इस धरती पर कदम रखता है, यहाँ की सुंदरता देख वह मंत्रमुग्ध हो जाता है। धारा 370 हटने के बाद अब कोई भी भारतीय नागरिक जम्मू-कश्मीर में अपनी खुद की जमीन या मकान भी खरीद सकता है। यह धरती दिखने में जितनी खूबसूरत है, उतने ही प्रतिभाशाली लोग भी इस धरती पर पैदा हुए हैं।
बॉलीवुड फिल्मों में भी कश्मीर की हमेशा से ही एक अलग पहचान रही है। कश्मीर से ताल्लुक रखने वाली फिल्में अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती है। इसके अलावा फिल्मी दुनिया में कई ऐसे सितारें हैं, जो मूलरूप से जम्मू-कश्मीर के रहने वाले है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ बड़े फिल्म स्टार्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका जन्म जम्मू-कश्मीर में हुआ है (Bollywood stars who belongs to jammu and kashmir)
अनुपम खेर (Anupam Kher)
View this post on Instagram
कश्मीरी पंडित की जब भी बात आती है तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे पहले अनुपम खेर का ही नाम याद आता है। 1990 में कंश्मीरी पंडितों के नरसंहार के बाद अनुपम खेर को जम्मू-कश्मीर छोड़ना पड़ा था। कई बार इंटरव्यूज़ में इसके प्रति उन्होंने दुख भी प्रकट किया है।
जायरा वसीम (Zaira Wasim)
दंगल गर्ल के नाम से मशहूर जायरा वसीम भी कश्मीर से ही ताल्लुक रखती है। लेकिन कुछ फिल्में करने के बाद ही जायरा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। जायरा के अनुसार फिल्मों में काम करने से उनके और अल्लाह के बीच दूरी बढ़ रही है।
विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra)
मशहूर फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा अपनी फिल्मों में अक्सर कश्मीर का जिक्र किया करते हैं। कश्मीर की परेशानियाँ लोगों को दिखाने के लिए उन्होंने मिशन कश्मीर (Mission Kashmir) और शिकारा (Shikara) जैसी बेहतरीन फिल्में भी बनाई है। सन 1990 में कश्मीर में हिंदुओं के विस्थापन के बाद विधु विनोद चोपड़ा की माँ उन्हें मुंबई ले आई थी। मुंबई आकर उन्होंने एफटीआईआई पूणे (FTII, Pune) में दाखिला लिया और फिल्मी दुनिया में कदम रखा।
के. एल. सहगल (K. L. Saigal)
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता और सिंगर के. एल. सहगल का जन्म जम्मू में हुआ था। अपनी जन्मभूमि के प्रति उनका स्नेह इतना अधिक था कि करियर की पहली तीन फिल्मों में उन्होंने स्क्रीन पर अपना नाम ‘सहगल कश्मीरी’ के नाम से प्रदर्शित कराया था। सहगल साहब को बॉलीवुड इंडस्ट्री का पहला देवदास भी कहा जाता है।
मोहित रैना (Mohit Raina)
View this post on Instagram
छोटे पर्दे पर महादेव के किरदार से लोकप्रियता हासिल करने वाले और अभिनेत्री मौनी रॉय के एक्स बॉयफ्रेंड मोहित रैना भी कश्मीर में ही पैदा हुए है। छोटे पर्दे के अलावा कई फिल्म उरीः द सर्जिकल स्ट्रीईक और वेब सीरीज़ भौकाल में भी वह अपनी दमदार एक्टिंग के सबूत पेश कर चुके हैं।
कुणाल खेमु (Kunal Khemu)
View this post on Instagram
हम है राही प्यार के और गोलमाल जैसी कई हिट फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता कुणाल खेमु भी जम्मू-कश्मीर के ही निवासी है। कुणाल, सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान के पति भी है।
संजय सूरी (Sanjay Suri)
View this post on Instagram
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पा चुके एक्टर संजय सूरी श्रीनगर के रहने वाले है। संजय का पूरा बचपन कश्मीर की सुंदर वादियों के बीच ही बीता है। लेकिन जब वे 19 वर्ष के थे, तब उनके पिता की मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद संजय दिल्ली शिफ्ट हो गए थे।