भारत सरकार ने एक बार फिर की डिजिटल स्ट्राइक। भारत सरकार ने चीनी एप्स पर कार्रवाई करने के बाद अब 43 नए मोबाइल एप्स को बैन करने का ऐलान कर दिया है। हम आपको बता दें केंद्र सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत भारत में उपयोगकर्ताओं द्वारा एक्सेस किए जाने वाले 43 मोबाइल ऐप को बैन कर दिया है। इन सभी ऐप्स पर इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 64 A के तहत कार्रवाई की गई है। सरकार को इन एेप्स को लेकर शिकायत मिली थी। यह बताया जा रहा है कि यह एेप्स भारत की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए खतरा पैदा कर सकते थे। इसे देखते हुए सरकार ने इन सभी एप्स को बंद कर दिया गया।
भारत सरकार ने जो ऐप्स बैन किए हैं उनमें से कुछ पुराने ऐप्स हैं। लेकिन ज्यादातर एेप्स ऐसे हैं जो सपोर्ट ऐप के तौर पर काम करते हैं। अलीबाबा के कुछ ऐप्स पहले भी बैन किए गए थे लेकिन इस बार अलीबाबा के कुछ सपोर्ट ऐप्स को बैन कर दिया गया है। इनमें अली सप्लायर, अलिएक्सप्रेस और अली पे कैशियर जैसे एप्स शामिल है।