गुजरात के अहमदाबाद में लगा कर्फ्यू 1700 शादियां अटकी, सदमे में आई जनता

गुजरात के अहमदाबाद में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिस कारण शुक्रवार रात 9:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया गया है।

0
467

गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते आज रात 9:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके कारण बहुत सारे लोग परेशान हो चुके हैं और ज्यादातर लोग सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं। इस लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा समस्या उन लोगों को हो रही है जो शादी अटेंड करने आए हैं। हम आपको बता दें कि अहमदाबाद में शनिवार को 500 और रविवार में 1200 शादी होनी है। इसका अर्थ यह है कि अब यह सारी शादियां रद्द हो जाएंगी। लोगों के बटे कार्ड बर्बाद हो चुके हैं, मेहमान आ चुके हैं लेकिन बिना किसी पूर्व चेतावनी के कर्फ्यू लगा कर इन लोगों की शादियों में रंग में भंग डाल दिया गया है।

हम आपको बता दें उत्तर भारत में 15,25 और 29 को हजारों शादियां होनी हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण अब यह सारा उत्सव व्यर्थ हो जाएगा। नवंबर में शादी के 20 21 26 और 30 तारीख के मुहूर्त है जिनमें से 2 दिन कर्फ्यू में चले जाएंगे इसके बाद दिसंबर में 1,2 6,7,8,9 और 11 तारीख में विवाह के मुहूर्त हैं,अगर दिसंबर में भी इसी प्रकार का लॉकडाउन लगाया जाता है तो निश्चित रूप से जो लोग इन विवाह के महोत्सव पर आश्रित हैं उनके रोजगार को बहुत बड़ी चोट पहुंचने वाली है। यह बताया जा रहा है एक बहुत बड़ी संख्या में गार्डन,पार्टी प्लांट,डीजे और छोटे-मोटे बिजनेस वाले लोग इस समय काफी सदमे में आ चुके है। उनकी सबसे बड़ी चिंता यही है कि अगर फिर से लॉकडाउन लगाया जाएगा तो हमारी रोजगार का क्या होगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here