भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में सबसे ज्यादा राज्य करने वाली राजनीतिक पार्टी कांग्रेस अपने नए पार्टी अध्यक्ष को चुनने के लिए एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाने वाली है। इस बार भारतीय राष्ट्र कांग्रेस पार्टी ने अपने अध्यक्ष को चुनने का एक नया तरीका अपनाया है दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी अपना नया अध्यक्ष चुनने के लिए ऑनलाइन वोटिंग कराएगी। इस तरीके को सफल बनाने के लिए जल्द ही कांग्रेस की तरफ से सभी प्रतिनिधियों को डिजिटल वोटर कार्ड जारी किए जाएंगे। इस तरह के चुनाव को सफल बनाने के लिए केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने करीब 1500 कांग्रेसियों की लिस्ट बनानी शुरू कर दी है। इसके लिए उसने कांग्रेस की सभी इकाइयों से प्रतिनिधियों की तस्वीरें भेजने के लिए कहा है।
राहुल गांधी की मुसीबतें बढ़ सकती हैं
लेकिन इन सबके बीच यह अटकलें भी सामने आ रहीं हैं कि क्या ऑनलाइन वोटिंग की वजह से राहुल गांधी की मुसीबतें बढ़ जाएंगी। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी में इस बार भी नए पार्टी अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी की वापसी देखी जा रही है लेकिन राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के सफर में इस बार ऑनलाइन वोटिंग उनका रास्ता रोक सकती है। और अगर ऑनलाइन वोटिंग ने राहुल गांधी का रास्ता रोक दिया तो कांग्रेस में इस बार काफी बड़े उलटफेर नजर आ सकते हैं।
कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी को दोबारा से कांग्रेस अध्यक्ष चुना जाता है। तो यह बात साफ हो जाएगी कि वह पार्टी में निर्विवाद नेता हैं और सबसे ज्यादा लोकप्रिय भी हैं। साथ ही कहीं ना कहीं यह साबित भी हो जाएगा की कांग्रेस पार्टी सिर्फ गांधी परिवार का ही नेतृत्व चाहती हैं।
चुनाव में दूसरा दावेदार आया तो क्या होगा?
कांग्रेस के इस नए चुनावी तरीके में राहुल गांधी के लिए कई तरह की मुसीबतें खड़ी हो सकती हैं ऑनलाइन वोटिंग की वजह से कई बड़े सवाल सामने आ गए हैं। सबसे पहला सवाल तो यही है कि अगर राहुल गांधी की टक्कर में कोई मैदान में उतरता है तो फिर क्या होगा?
यदि इस तरह की स्थिति होती है तो केंद्रीय चुनाव
प्राधिकरण को आम चुनावों की तरह ही सारा सेटअप तैयार करना होगा। प्राधिकरण को मतदान की प्रक्रिया से लेकर मतदान की तारीख तक तय करनी होगी। इसी बीच कांग्रेस के डिजिटल चुनाव प्रक्रिया में जुटे एक नेता ने बताया कि हम पूरी तरह से तैयारी कर रहे हैं
साथ ही नेता ने कहा कि हम हर तरह की स्थिति के लिए तैयार है उन्होंने बताया कि दो राज्यों को छोड़कर हमें देश के अन्य हिस्सों से प्रतिनिधियों की सूची मिल चुकी है। जब निर्वाचक मंडल की तैयारियां पूरी हो जाएंगी तो पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष को सूचना दे दी जाएगी।