जम्मू कश्मीर में लगातार जम्मू कश्मीर के स्थानीय नेता कश्मीर में धारा 370 लगवाने के लिए पाकिस्तान और चीन को निमंत्रण दे रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश विरोधियों पर जमकर बरसे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है, “जम्मू कश्मीर को लेकर कांग्रेस का दोहरा रवैया राष्ट्रीय एकता और अखंडता के साथ खिलवाड़ है। कांग्रेस ने सदैव राष्ट्रीय अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया है। ये अलगाववादी तत्वों को हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं। छल से कश्मीर में धारा 370 लागू कर अलगाववाद को बढ़ावा दिया और पूरे देश में यही आतंकवाद का कारण बना। पीएम मोदी और अमित शाह ने कश्मीर के विकास में बाधक इस धारा को समाप्त किया… इसके खिलाफ गुपकार समझौते में कांग्रेस शामिल है कांग्रेस अध्यक्ष भी इन मीटिंगों में हिस्सा ले रहे हैं।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है, ” कांग्रेस दिल्ली में कुछ और बोलेगी और कश्मीर में कुछ और!..कांग्रेस को अपनी स्थिति स्पष्ट कर देनी चाहिए कि धारा 370 के बारे में उसकी क्या राय है? कांग्रेस का दोहरा रवैया घातक है कश्मीर के तमाम चेहरे अपने बच्चों को विदेश में पढ़ाते हैं और कश्मीर के विकास का पैसा हड़प जाते हैं!.. अब जिला परिषद के जरिए गांव तक पैसा जा रहा है तो लोगों को बौखलाहट हो रही है… जिस तरह फारूक अब्दुल्ला और महबूबा के बयान आए हैं, उससे कांग्रेस का जुड़ना खतरनाक है!..जब सीमा पर जवान लड़ रहे हैं तो दुश्मन देश से मदद लेने की लेने की बात करना क्या साबित करता है?”