अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहली बार दिया प्रधानमंत्री मोदी पर बयान,बोले, “वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए पीएम मोदी के साथ काम करने के हैं इच्छुक”

अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहली बार प्रधानमंत्री मोदी पर अपना बड़ा बयान दिया है। भारत के बारे में उन्होंने पहली बार बयान देते हुए कहा है कि वह कोविड-19 की महामारी से पार पाने और वैश्विक अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर काम करने के इच्छुक हैं।

0
600

अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहली बार प्रधानमंत्री मोदी पर अपना बड़ा बयान दिया है। 3 नवंबर को अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को हराकर इतिहास अपने नाम किया था। राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री मोदी और बाइडेन के बीच पहली बार बातचीत हुई। बाइडेन का कहना है, ” वे कोविड-19 महामारी से पार पाने, वैश्विक अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए उचित कदम उठाने और एक सुरक्षित एवं समृद्धि हिंद प्रशांत क्षेत्र को बनाए रखने सहित सभी साझा वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काम करने के इच्छुक हैं । ”

प्रधानमंत्री मोदी ने जो बाइडेन और कमला हैरिस को जीत की बधाई दी थी। प्रधानमंत्री ने कहा, “उनकी सफलता भारतीय अमेरिकी समुदाय के लिए गर्व और प्रेरणा की बात है… यह समुदाय भारत अमेरिका संबंधों की मजबूती का महत्वपूर्ण स्रोत है!” प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को एक बयान जारी करके यह कहा था कि प्रधानमंत्री ने बाइडेन के निर्वाचन पर उन्हें बधाई दीं हैं।

बाइडेन और निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के सत्ता हस्तांतरण दल ने बताया, ‘निर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा है कि वह कोविड-19 महामारी से पार पाने और भविष्य में आने वाले स्वास्थ्य संकटों से बचाव की तैयारी करने,जलवायु परिवर्तन के खतरे से निपटने, वैश्विक अर्थव्यवस्था की पुनर्बहाली के लिए कदम उठाने, देश में तथा विदेशों में लोकतंत्र को मजबूत करने और एक सुरक्षित एवं समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बनाए रखने सहित सभी साझा वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मिल कर काम करने के इच्छुक हैं।’ दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत के बाद जारी बयान के अनुसार बाइडेन ने मोदी की बधाई के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

Image Source: Tweeted by @narendramodi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here