प्रदूषण से निजात पाने के लिए अब शहरों में भी लोग बड़े पैमाने पर कम दुरी के लिए साइकिल का प्रयोग कर रहें है। इसी बीच, कोच्चि मेट्रो ने शहर भर में साइकिल के उपयोग को बढ़ाया देने के लिए यात्रियों को मेट्रो के अंदर अपने साइकिल को मुफ्त में ले जाने की अनुमति देने का फैसला किया है। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोच्चि मेट्रो फर्स्ट फेज में चांगमपुझा पार्क, पलारीवट्टोम, टाउन हॉल, एर्नाकुलम दक्षिण, महाराजा कॉलेज और एलामकुलम मेट्रो स्टेशनों सहित छह स्टेशनों से साइकिल के प्रवेश की अनुमति देगा।
मेट्रो कर्मचारी करेंगे सहायता
अधिकारियों ने बताया कि, साइकिल चालक स्टेशन पर लिफ्ट का उपयोग कर सकते हैं तथा मेट्रो कर्मचारियों द्वारा ट्रेनों में प्रवेश को लेकर सहायता दी जाएगी। यात्री ट्रेन के दोनों ओर साइकिल रख सकते हैं। इस बीच, कोच्चि मेट्रो ने अंतिम-मील कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए कालामासेरी से कक्कानाड तक फीडर सेवा शुरू की है। यह सेवा कालामासेरी मेट्रो स्टेशन से कलेक्ट्रेट के लिए उपलब्ध होगी।
फिलहाल यह सेवा कालामासेरी मेट्रो स्टेशन से सुबह 9:30 बजे शुरू होगी और कक्कानाड से शाम 5 बजे शुरू होगी। इस सेवा को आसानी देने के लिए एक टेंपो ट्रैवलर को व्यवस्थित किया गया है। आपको बता दे कि, कोच्चि मेट्रो ने व्यटीला मेट्रो स्टेशन पर भी ऑटो-रिक्शा सेवा शुरू की है। जहाँ, मेट्रो ने यात्रियों के लाभ के लिए व्यटीला से 12 मार्गों को चयन किया है।
जानिए कोच्चि मेट्रो के एमडी ने क्या कहा
कोच्चि मेट्रो के एमडी, अतिरिक्त मुख्य सचिव अलकेश कुमार शर्मा ने कहा, ‘हमने गैर-मोटर चालित मोड के साथ एंड-टू-एंड कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करने के लिए मेट्रो के अंदर साइकिल की अनुमति दी है। लोग फिटनेस और व्यायाम के महत्व से अवगत हैं। इससे लोग अपने दैनिक आवागमन के लिए साइकिल का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।’
Image Attribution: Ranjithsiji, CC BY-SA 4.0, via Wikimedia Commons