भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह चाहते हैं कि भारत इसी सदी में आत्मनिर्भर बन जाए और अब उन्होंने भारत के साधु संतों से भी यह निवेदन किया है कि वे भी अपने स्तर से भारत को आत्मनिर्भर बनाने की योजना में अपना योगदान दें!.. इसी बीच योगगुरु बाबा रामदेव ने भी प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन कर दिया है गुरु स्वामी रामदेव का कहना है, ” उन्हें विश्वास है कि भारत जल्द ही हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा … आजादी के बाद पहली बार देश में एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जिसके व्यक्तित्व स्वदेशी योग राष्ट्रवाद और आत्मनिर्भरता को दर्शाता है। मोदी जी आत्मनिर्भर भारत के लिए एक आदर्श व्यक्ति हैं जो हमारे लिए प्रेरणा है! लोकल को वोकल बनना और लोकल को ग्लोबल होना ना प्रधानमंत्री मोदी का सपना है… हम उनके सपने को साकार करने के लिए काम करेंगे..” स्वामी रामदेव ने यह सभी बातें एक वीडियो संदेश के जरिए कही थी।
माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के #VocalForLocal के संकल्प को हम संगठित होकर पूरा करेंगे और एक #आत्मनिर्भर_भारत बनाने के लिए देश के सभी शीर्ष गुरु संगठित रूप से परम पुरुषार्थ करेंगे.@AmitShah@rajnathsingh @PiyushGoyal @JPNadda @nitin_gadkari @nstomar @ANI @PTI_News pic.twitter.com/Fu6eHpU3Ek
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) November 17, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ समय पहले भारत के साधु संतों से निवेदन किया था कि वे सभी मिलकर हमारे साथ जुड़े और भारत को आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान दें। उसके बाद देवकीनंदन ठाकुर,मोरारी बापू, स्वामी रामदेव, अवधेशानंद महाराज तथा अन्य साधु संतों ने प्रधानमंत्री मोदी की इस बात का समर्थन किया है।स्वामी रामदेव ने यह भी कहा कि मैं कई कथाकारों,आचार्य और गुरुओं के संपर्क में हुँ!… हमारे आध्यात्मिक गुरुओं की देश भर में करोड़ों लोगों से जुड़े हुए हैं, हम लोकल को वोकल बनाने के लिए एक साथ आएंगे… इससे आत्मनिर्भरता की क्रांति होगी। मुझे विश्वास है कि भारत कृषि के क्षेत्र से लेकर कॉरपोरेट क्षेत्र,स्वास्थ्य, शिक्षा अनुसंधान और विनिर्माण क्षेत्रों तक हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने लोगों से स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग करने को कहा।
Image Source: Tweeted by @yogrishiramdev