कोरोना संक्रमण के कारण भारत के सभी प्रदेशों के विश्वविद्यालय विद्यालय स्कूल तथा अन्य शिक्षण संस्थान बंद हो गए थे, लेकिन अब धीरे-धीरे संक्रमण को काबू में लाते हुए प्रदेश अपने अपने अनुसार इन शिक्षण संस्थानों को खोल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी की माने तो उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 23 नवंबर से प्रदेश के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को एक बार फिर से खोलने का निर्णय ले लिया है। इसके लिए एक अनिवार्य शर्त भी रखी गई है जिसके अनुसार किसी भी शिक्षण संस्थान में छात्रों की उपस्थिति 50% से अधिक नहीं होगी यानी केवल अभी आधे छात्र ही 1 दिन में आकर अपनी कक्षा लेंगे बाकी सभी छात्र घर बैठकर ऑनलाइन क्लासेज के द्वारा पढ़ाई करेंगे।
हम आपको बता दें उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में निजी विश्वविद्यालयों महाविद्यालयों को 23 नवंबर 2020 से दोबारा खोले जाने हेतु सभी जिलाधिकारियों उच्च शिक्षा निदेशक प्रयागराज और सभी राज्य एवं निजी विश्वविद्यालयों के कुल सचिव को पत्र लिखकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। केंद्र की गाइड लाइन के अनुसार प्रदेश के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में पठन-पाठन को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी की है। गाइड लाइन में कहा गया है कि सभी बंद स्थानों पर 50% क्षमता एवं अधिकतम 200 व्यक्तियों की अनुमति होगी, फेस मास्क,सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंगऔर हैंडबॉस की उपलब्धता अनिवार्य होगी।