हर साल की भाँति इस साल भी पुरे देश में धूमधाम के साथ दीवाली मनाई गई। इसी बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवाली मनाने वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया में वनवासियों के बीच पहुंचे। जहाँ मुख्यमंत्री ने जरूरतमंद परिवारों के बिच दिप जलाकर दीवाली मनाई।
सीएम ने गांव वालों को दिया खास गिफ्ट
दीवाली मनाने पहुंचे सीएम ने वनटांगिया गांवों को 65.77 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं का गिफ्ट भी दिया। मुख्यमंत्री ने वनटांगिया गांवों के लिए 65.77 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, पुष्टाहार योजना के तहत 10 लाभार्थियों को ड्राई राशन पैकेट और वनटांगिया स्कूल के 10 जरूरतमंद बच्चों को अपने हाथों से स्कूल ड्रेस, स्वेटर वितरित भी किया।
‘चेहरे पर मुस्कान लाना ही दिवाली की सार्थकता है’
मुख्यमंत्री ने वनवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा, “गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही दिवाली की सार्थकता है। सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए हम इसके लिए संकल्पित हैं कि विकास की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाएंगे। क्रम आगे पीछे हो सकता है लेकिन समाज का एक भी व्यक्ति इससे वंचित नहीं रहेगा।” सीएम ने अपने सम्बोधन के दौरान वनटांगिया के वीर स्वतंत्रता सेनानियों को भी नमन किया।
सीएम ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान पर दिया जोर
सीएम ने आत्मनिर्भर भारत पर जोर देते हुए कहा कि वनटांगिया लोग भी अपने यहां कुछ विशिष्ट उत्पाद तैयार कर आत्मनिर्भरता की राह पर चल सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी का बच्चो के प्रति प्रेम जग जाहिर है। जब भी बच्चे उनके पास जाते हैं, योगी के चेहरे पर खुशी छा जाती है। जंगल तिनकोनिया नम्बर तीन में ड्राई राशन पैकेट देते वक्त उन्होंने माताओं के साथ आए बच्चों के सिर पर हाथ फेर खूब दुलार किया। स्कूल ड्रेस व स्वेटर देते वक्त छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें खूब पढ़ने को प्रेरित किया।
Image Source: Tweeted by @myogiadityanath