आज भगवान राम की पुण्य जन्म भूमि में दीपोत्सव मनाया गया। पहली बार भगवान रामलला के मंदिर में 11000 दीपक जलाए गए। इसके अलावा शरीर के 24 घाटों पर 6 लाख दिए जला कर भगवान राम की पुण्य जन्म भूमि को स्वर्ग के समान सुशोभित किया गया। अयोध्या में 3 दिन का दीपोत्सव शुक्रवार से प्रारंभ हो गया था। इस दिन भगवान राम का राज्याभिषेक किया गया और इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “भगवान राम का मंदिर बनने के इंतजार में दुनिया भर में भक्तों की पीढ़ियां गुजर गई! भक्तों का यह सपना प्रधानमंत्री मोदी के कारण पूरा हुआ है! आज 5 पीढ़ियों का संकल्प पूरा होता दिखाई दे रहा है। सीएम और गवर्नर 3:00 बजे हेलीकॉप्टर से शरीर के घाट पर उतरे, यहां से वे जन्मभूमि पहुंचे और वहां भगवान राम लला का पूजन किया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने गवर्नर और सीएम का स्वागत किया ।उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा आनंदीबेन पटेल राम कथा पार्क पहुंचे जहां पर उन्होंने हेलीकॉप्टर से पहुंचे भगवान राम सीता और लक्ष्मण का स्वागत किया! राम सीता और लक्ष्मण के स्वागत में सरयु के घाट पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई और इस पूरे कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी उपस्थित रहे।
After thousands of years Sri Ram has come back to Ayodhya in the Yogi Raj. It is truly a Happy Diwali.
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 13, 2020
More power to you @myogiadityanath ji. #ayodhyadiwali #AyodhyaRamMandir pic.twitter.com/1in4NEPsFR
प्रदेशवासियों और सभी श्रद्धालु भक्तों की तरफ से मैं प्रधानमंत्री मोदी जी का अभिनंदन करता हूं कि उनकी प्रेरणा से, उनके मार्गदर्शन से, उनकी रणनीति से पांच सदी का संकल्प पूरा होते हुए देश और दुनिया देख रही है : उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ https://t.co/B3yLlPCUBL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2020