WhatsApp वो मीडियम है जो आज के दौर में एक necessity बन चुका है। सभी के हर पल WhatsApp के बिना जैसे अधूरे होते हैं। चाहे सुबह की शुरुआत good morning से करनी हो या फिर रात की good night मानो WhatsApp जैसे हमारी उंगलियों का दोस्त बन चुका है। पहले मात्र chatting पर सिमटने वाली ये एप्प अब काफी एडवांस हो चुकी है।
अब इसपर बातें करने के अलावा आप बहुत कुछ कर सकते हैं। Payment से लेकर shopping करने तक अब WhatsApp आपकी सभी समस्याओं को दूर करेगा। जी हां, अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दें कि WhatsApp से अब आप Payment करने के साथ ही सभी कंपनियों के स्पेशल ऑफर्स को जान पाएंगे। दरअसल हाल ही में जानी मानी Social Networking site कंपनी Facebook ने दुनियाभर में WhatsApp shopping button को लाइव कर दिया है। कुछ समय पहले कंपनी ने अपने इसी प्लेटफॉर्म पर Payment ऑप्शन को लाइव किया था।
क्या है Shopping Button
इस button ये WhatsApp business के users अपने customers को डायरेक्ट अपने प्रोडक्ट्स भेज सकते हैं। प्रोडक्ट्स शेयर करने के बाद customers chat के जरिए शॉपिंग ऑप्शन चूज कर डायरेक्ट अपने पसंद का सामान खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं WhatsApp के इस नए फीचर से कंपनी अपने प्रोडक्ट्स पर देने वाले ऑफर्स, गुड्स और सर्विसेज की जानकारी भी देगी। Shopping button के लाइव होने पर WhatsApp का कहना है कि इस बटन से businessmen को अपने प्रोडक्ट्स की खोज करने में काफी आसानी हो जाएगी। इसी के साथ उनको प्रोडक्ट्स की बिक्री में काफी मदद मिलेगी। ये बटन लाइव होने से पहले कस्टमर्स को Business प्रोफाइल पर क्लिक करके बिजनेस कैटलॉग देखना पड़ता था। हालांकि, अब चीज़ें काफी आसान हो चुकी हैं और स्टोरफ्रंट आइकॉन की तरह दिखने वाले शॉपिंग बटन के जरिए पता लगाया जा सकेगा कि बिजनेस कैटलॉग मौजूद है या नही। इससे ये होगा कि यूजर्स सीधे प्रोडक्ट की ब्राउजिंग कर सकता है और सिर्फ एक बार टैप करके प्रोडक्ट के बारे में बातचीत भी शुरू कर सकता है।
40 Million लोग देखते हैं catalog
अमूमन WhatsApp business पर रोज करीब 175 मिलियन से ज्यादा लोग बात करते हैं। वहीं दूसरी तरफ हर महीने करीब 40 मिलियन लोग बिजनेस कैटलॉग देखते हैं। खास बात ये है कि इसमें करीब 3 मिलियन से ज्यादा भारतीय हैं। कुछ समय पहले हुए एक सर्वे के मुताबिक 76% भारतीयों का मानना है कि वो ईज़ी कम्युनिकेशन करने वाली एप्प्स को ज्यादा प्रेफर करते हैं।
WhatsApp Business को कर सकता है PAID
हाल ही में लाइव हुए Shopping button को वॉयस और कॉल बटन के जरिए रिप्लेस किया जा सकता है। WhatsApp business पर मौजूद यूजर्स को वॉयस और कॉल बटन को सर्च करने के लिए कॉल बटन पर क्लिक करना होगा और वॉयस या फिर वीडियो कॉल ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। कुछ समय पहले कंपनी ने अपने जारी एक बयान में कहा था कि आने वाले दिनों में एक कार्ट में आइटम जोड़े जा सकेंगे और whatsApp पर चेक आउट किया जा सकेगा। इतना ही नहीं कंपनी का कहना है कि WhatsApp Business के लिए चार्ज वसूलना भी Facebook जल्द शुरू कर सकता है।
इससे पहले लॉन्च किया था WhatsApp Pay
WhatsApp Shopping button से पहले नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से हरी झंडी मिलने पर WhatsApp Pay फीचर को लॉन्च किया गया था। ये यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पर बेस्ड है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके पास Android या IOS पर काम करने वाला फोन और उसमें लेटेस्ट व्हाट्सएप वर्जन होना चाहिए। दूसरी बात कि आपका व्हाट्सएप नंबर वही होना चाहिए जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है।