आप भी अपने शूट्स को लगाना चाहते हैं चार चांद, तो जानिए कौन से Tripods आएंगे आपके काम

आज के समय में videography और photography का भूत सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है। यही वजह है कि बाजार में सभी तरह के कैमरों के लिए एडवांस वीडियो ट्राइपॉड मौजूद हैं। खरीदें ये शानदार Gadgets और बनाएं खास दीवाली को..

0
534

जहां पहले के ज़माने में लोग कैमरे के नाम से ही शर्मा जाया करते थे वहीं आजकल के युवाओं में कैमरे को लेकर एक अलग ही उत्साह रहता है। किसी को photography तो किसी को videography का बेहद शौक है। यही वजह है कि अपने काम में चार चाँद लगाने के लिए सभी प्रोफेशनल्स एक अच्छे camera और tripod को अपनी पहली प्रेफरेंस रखते हैं। किसी भी अच्छी वीडियो या फोटो के पीछे इन 2 चीज़ों का बेहद अहम रोल होता है। सभी को camera की तो थोड़ी बहुत जानकारी ज़रूर होती है हालांकि tripod के बारे में ठीक से बहुत ही कम लोग जानते हैं।

अगर आपने भी हाल ही में photography या videography को अपने करियर के रूप में चुना है तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए बेहद यूज़फुल होगा। बिना tripod के ना तो आप ठीक से photography कर सकेंगे और ना ही videography। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो tripods जो आपके काम को करेंगे ईज़ी।

बेहतरीन Tripods

Video Tripods में Photo tripods के मुकाबले ज्यादा लंबी प्लेट होती है। वो camera positioning और weight distribution करने के साथ ही ज्यादा फ्लेक्सिबल होते हैं। इसका फायदा लंबे लेंस के साथ काम करने के दौरान मिलता है। Photo tripods की तुलना में Video Tripods एक adjustable counterbalance system होता है। आज हम आपको के कुछ बेहतरीन Tripods के बारे में बताएंगे-

1. AmazonBasics 50-Inch Lightweight Tripod:

ये tripod आपको ईज़िली अमेजॉन पर मिल जाएगा। इसकी खास बात ये है कि Height adjustment के साथ ही ये बहुत ही लाइट वेट है। इस tripod के साथ एक जिपर बैग भी दिया गया है जिससे इसे कैरी करना बेहद आसान होगा। हालांकि इसकी कीमत 1,815 रुपये है लेकिन इसपर आपको अच्छे डिस्काउंट्स मिल जाएंगे।

2. 3110 Portable and Foldable Tripod:

अमेजॉन आपको ये tripod आपको कम कीमत में बेहद अच्छी क्वालिटी प्रोवाइड करता है। इसकी खास बात ये है कि इसमें कैमरे के साथ ही मोबाइल फोन के लिए एडजस्टेबल ब्रेकिट दिया गया है। ब्रेकिट का साइज़ साइज 5.5-8.8cm जिसमें आपका फोन भी अच्छे से फिट हो जाएगा।

3. Tygot Adjustable Aluminium Alloy Tripod:

ये भी बाकी 2 की तरह काफी पॉकेट फ्रेंडली tripod है। अमेजन आपको ये tripod 399 रुपये में बेच रहा है जबकि इसकी MRP-1,999 रुपये है। आज कल लड़किया मोबाइल पर अपनी विडियों बनाती हैं या बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करती हैं तो इस tripod की मदद से सारा व्यू अपने मोबाईल में कैप्चर कर लेती हैं। अमेजन यूजर्स ने इसे 3.8 स्टार दिए है।

4. AmazonBasics 6-0Inch Lightweight Tripod:

अमेजॉन पर ये tripod आपको 1,229 रुपये में मिलेगा। ये भी बाकी tripods की तरह काफी लाइटवेट और एडजस्टेबल हैं। इस tripod का इस्तेमाल आप Digital camera, still camera और video camera पर कर सकते हैं। ये tripod करीब 3kg का भार उठा सकता है।

5. Digitek DTR 550LW Professional Tripod –

ये tripod बाज़ार में 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें मल्टी लेवल लॉकिंग सिस्टम दिया गया है और इसी के साथ ही ये adjustable है। इसमें आप digital camera, still camera और video camera पर इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इस tripod की खास बात ये है कि इसकी मदद से हर तरह का view shoot किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here