लगभग हर कंपनी दिवाली के सीजन में अपने बड़े और मेजर प्रोडक्ट्स (gadgets) को लॉन्च करती है। इसकी खास वजह है बंपर सेल और लोगों का सबसे ज्यादा खरीदारी करना। इस समय लगभग हर कोई शॉपिंग करता है फिर चाहे वो इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स (gadgets) की हो या फिर कोई और। अब ऐसे में सभी कंपनियां अपने सबसे स्पेशल वर्जन्स का श्री गणेश भी करने की पूरी तैयारी कर चुकी हैं।
अगर इस बार आप भी धनतेरस के मौके पर अपने इलेक्ट्रॉनिक सेक्शन को अपग्रेड करने की सोच रहे हैं तो चलिए आपको बता देते हैं कि कौन से gadgets जल्द लॉन्च होने वाले हैं और कौन सा आपकी पॉकेट को सूट करता है।
जानें स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Smart 4 phone
इसकी आज से भारत में बिक्र शुरू हो चुकी है। भारत में इसे एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Infinix smart 4 में 2GB RAM के साथ 32GB Internal Memory दी गई है। इसी के साथ ही यहां इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। इसके मार्किट में 4 कलर अवेलेबल हैं। voilet, Ocean wave, Midnight Black, Quadgel cyan में आप इस फोन को खरीद सकेंगे। इसमें 1,640×720 Pixel के screen resolution के साथ 6.82 इंच का hd+dot notch display दिया गया है।
iPhone 12 Pro Max and iPhone 12 Mini
यूं तो इन फोन्स की प्री-बुकिंग शुरू हुए 2 दिन हो चुके हैं लेकिन इन्हें सेल के लिए 13 नवंबर से शुरू किया जाएगा। अगर आप भी iphone लवर हैं तो आपको बता दें कि आईफोन 12 मिनी कंपनी की आईफोन 12 सीरीज का सबसे अफॉर्डेबल वेरियंट है। कीमत की बात की जाए तो इसके 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 69,900 रुपये, 128 GB वेरियंट की कीमत 74,900 रुपये और 256 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 84,900 रुपये है। इसे आप green, white, blue, black के अलावा red कलर में खरीद सकेंगे।
वहीं दूसरी ओर iphone 12 pro max 128 GB के स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,29,900 रुपये है, 256 GB स्टोरेज वेरियंट 1,39,900 रुपये और 512 GB वेरियंट 1,59,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे आप silver, gold, pacific blue और graphite में खरीद सकते हैं।
Apple ARM bases PC
Apple फोन्स के अलावा बाज़ार में कुछ खास पेश करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। दरअसल कंपनी ने कुछ समय पहले ही Advanced RISC Machines’ (ARM) processors को लॉन्च करने की घोषणा की थी। उस दौरान कंपनी ने prototype devices को भी शोकेस किया था। Apple के मुताबिक जल्द लॉन्च होने वाला ये pc Silicon पर काम करेगा। Pc में लगने वाले सभी चिप्स को कंपनी खुद ही तैयार करेगी। इसके 10 नंबर को लॉन्च होने की उम्मीद है।
LG Velvet Dual Screen
LG के इस फोन की यूं तो काफी पहले ही बिक्री शुरू की जानी थी लेकिन किसी वजह से इसकी बिक्री को शुरू नहीं किया जा पाया था, हालांकि अब इसे बाज़ार में बेचने के लिए अवेलेबल कराया गया है। LG Velvet को snapdragon 845 processor के साथ लॉन्च किया गया है। LG Velvet में triple rear camera setup है जिसमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन को वाटर और डस्टप्रूफ के लिए IP68 की रेटिंग मिली है।