जुगाड़ में भारत का कोई जवाब नहीं, पटाखे वैन हुए तो लोगों ने कर डाला ऐसा जुगाड़

दिल्ली समेत भारत के कई राज्यों ने दीपावली पर छोड़े जाने वाले पटाखों को बैन कर दिया गया है इसी बीच हमारे देश के जुगाड़ हूं अब नई जुगाड़ बनाने में लगे हैं पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई जिसके बाद लोगों में बड़ा उत्साह है आइए जानते हैं क्या है उस वीडियो में खास?

0
579

दीपावली का अवसर निकट आ चुका है। दिल्ली में प्रदूषण की चादर फैल चुकी है। सरकार ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए पटाखों को बैन कर दिया। लेकिन साल भर जिस तरह से वाहनों के द्वारा पराली के द्वारा उद्योग धंधों के द्वारा दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता है। उन पर कोई रोक नहीं लगाई गई। दिल्ली के अलावा कई राज्यों ने भी पटाखों को बैन कर दिया है। इसी बीच हमारे देश के देसी जुगाड़ होने एक ऐसी जुगाड़ निकाली है। जिसकी टक्कर विश्व का कोई देश नहीं ले सकता। हम आपको बता दें पिछले दिनों जब यह सूचना पूरे देश को पता हुई कि कुछ प्रदेशों में पटाखे नहीं जलाए जाएंगे। तब हमारे जुगाड़ू लोगों ने बहुत सारे गुब्बारों को इकट्ठा किया एक लड़ी में बांधा और उसके बाद धागे को जला दिया। जैसे ही गुब्बारे आग की चपेट में आए वैसे ही दे पटाखों की तरफ फूटने लगे, और ठीक उसी प्रकार की आवाज करने लगे जैसे पटाखों की आवाज होती है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं और लिख रहे हैं, “पटाखे पर बैन लगने के कारण हुआ नया अविष्कार।” वास्तव में हमारे देश के लोग हर परिस्थिति में भी उत्साह ढूंढ लेते हैं उनके लिए साधन महत्वपूर्ण नहीं है साध्य महत्वपूर्ण है। यानी कि किसी भी परिस्थिति में उत्साह को बरकरार रखना भारत के प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है और वह हर परिस्थिति को खुशी से जीना चाहता है। इसीलिए कोरोना संक्रमण जैसे काल में भी हमारे देश के लोगों ने अपने उत्साह और अपनी उमंग के बल पर इस संक्रमण को बहुत हद तक रोकने का प्रयास किया और हम सफल भी हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here