सोशल मीडिया पर हैदराबाद की ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्टेबल ने एक एंबुलेंस को रास्ता दे जाने के लिए बिजी रोड पर एक किलोमीटर की दौड़ लगा दी थी। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही थी। इस काम को देखते हुए लोगों ने कॉन्स्टेबल की तारीफ की और कहा कि वास्तव ट्रैफिक पुलिस के ये कॉन्स्टेबल हमारी सुरक्षा के लिए दिन रात सड़कों पर भागते रहते हैं। लेकिन इसकी भलाई में उन्हें जो अवार्ड मिला है, उसका अंदाजा उन्हें खुद नहीं था और इस अवार्ड का मूल्य सोने और चांदी से बढ़कर है।
हम आपको बता दें सोशल मीडिया पर जहां कॉन्स्टेबल को बहुत सारी शुभकामनाएं मिली। आईपीएस से लेकर एक आम इंसान ने भी उनके इस काम की तारीफ की। वहीं उन्हें अपने घर वापस जाने पर अपनी बेटी से एक ऐसा तोहफा मिला जो किसी भी भी तोहफे से बहुत बड़ा है। उनकी 7 साल की बेटी ने जब अपने पापा को ऐसे ड्यूटी करते हुए देखा तो उसने भी उन्हें गिफ्ट देने का सोचा। नन्ही सी बच्ची ने अपने सुपर हीरो डैड के लिए अपने हाथों से कार्ड बनाया और देर रात जागकर अपने पापा को गिफ्ट दिया।
Hyderabad Police constable #GBabji who ran for 2 kms to make way for an ambulance was felicitated by @hydcitypolice
His 7 year old daughter waited for him till 11 pm to hug him & congratulate him with this!
Can any thing be more beautiful than this?😊
PC: Newsmeter pic.twitter.com/RoFXAvNe9Z— Priyanka Shukla (@PriyankaJShukla) November 6, 2020