बिहार विधानसभा के चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके हैं। 7 नवंबर को तीसरे और आखिरी चरण का मतदान होना है। जिसको लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। चिराग पासवान ने बुधवार को ट्विटर पर ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा!उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “आदरणीय नीतीश कुमार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर और महागठबंधन का डर दिखाकर चुनाव जीतना चाहते है। खुद 5 साल में क्या किया है? यह राज किसी को नहीं पता। जेडीयू के नेता आते हैं सिर्फ केंद्र की योजना दिखाकर कर चले जाते हैं, जेडीयू ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया है।”
आदरणीय @NitishKumar जी आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नाम पर और महागठबंधन का डर दिखा कर चुनाव जीतना चाहतें हैं।खुद 5 साल क्या किया है यह राज़ किसी को नहीं पता।जे॰डी॰यू॰ के नेता आते है सिर्फ़ केंद्र सरकार की योजना गिनवा कर चले जाते हैं।जेडीयू ने प्रदेश को बर्बाद किया है। pic.twitter.com/M4mLM5jU0T
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 4, 2020
चिराग पासवान ने इससे पहले मंगलवार को भी ट्वीट किए नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा, “बिहार एक ऐसा प्रदेश है जहां बी॰ए॰ की पढ़ाई 5 साल में होती है।बाढ़ की समस्या हर वर्ष जस की तस है।अस्पतालों की स्तिथि ऐसी है कि बी॰पी॰ नापने की भी मशीन नहीं है।लेकिन @NitishKumar जी को विकास पर भाषण बोलना हो तो लगातार धाराप्रवाह बोल सकते है।बिहार को अब इनसे बचाना होगा।#असम्भवनीतीश”
बिहार एक ऐसा प्रदेश है जहां बी॰ए॰ की पढ़ाई 5 साल में होती है।बाढ़ की समस्या हर वर्ष जस की तस है।अस्पतालों की स्तिथि ऐसी है कि बी॰पी॰ नापने की भी मशीन नहीं है।लेकिन @NitishKumar जी को विकास पर भाषण बोलना हो तो लगातार धाराप्रवाह बोल सकते है।बिहार को अब इनसे बचाना होगा।#असम्भवनीतीश
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 3, 2020
इससे पहले एक अन्य ट्वीट में चिराग पासवान ने कहा था, “15 साल मुख्यमंत्री बनने के बाद भी पिछले 5 साल में विकास का कार्य करवाने के नाम पर मौन रहने वालों को आगामी 10 तारीख को बिहार की जनता सबक सिखाएगी। कोरोना, पलायन, रोजगार, कृषि, शिक्षा स्वास्थ्य की समस्याओं पर मौन है। #असंभव नीतीश!”
15 साल मुख्यमंत्री बनने के बाद भी पिछले 5 साल में विकास का कार्य गिनवाने के नाम पर मौन रहने वालों को आगामी 10 तारीख़ को बिहार की जनता सबक़ सिखाएगी।कोरोना बाढ़ पलायन रोज़गार कृषि शिक्षा स्वास्थ की समस्याओं पर मौन क्यों ? #असम्भवनीतीश
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 3, 2020