चिराग पासवान ने साधा सीएम नीतीश पर निशाना, बोले, “खुद 5 साल क्या किया यह राज किसी को नहीं पता”

चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोलते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है, "आदरणीय नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर तथा महागठबंधन का डर दिखाकर चुनाव जीतना चाहते हैं। लेकिन खुद 5 साल क्या किया यह राज किसी को नहीं पता?"

0
493

बिहार विधानसभा के चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके हैं। 7 नवंबर को तीसरे और आखिरी चरण का मतदान होना है। जिसको लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। चिराग पासवान ने बुधवार को ट्विटर पर ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा!उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “आदरणीय नीतीश कुमार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर और महागठबंधन का डर दिखाकर चुनाव जीतना चाहते है। खुद 5 साल में क्या किया है? यह राज किसी को नहीं पता। जेडीयू के नेता आते हैं सिर्फ केंद्र की योजना दिखाकर कर चले जाते हैं, जेडीयू ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया है।”

चिराग पासवान ने इससे पहले मंगलवार को भी ट्वीट किए नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा, “बिहार एक ऐसा प्रदेश है जहां बी॰ए॰ की पढ़ाई 5 साल में होती है।बाढ़ की समस्या हर वर्ष जस की तस है।अस्पतालों की स्तिथि ऐसी है कि बी॰पी॰ नापने की भी मशीन नहीं है।लेकिन @NitishKumar जी को विकास पर भाषण बोलना हो तो लगातार धाराप्रवाह बोल सकते है।बिहार को अब इनसे बचाना होगा।#असम्भवनीतीश”

इससे पहले एक अन्य ट्वीट में चिराग पासवान ने कहा था, “15 साल मुख्यमंत्री बनने के बाद भी पिछले 5 साल में विकास का कार्य करवाने के नाम पर मौन रहने वालों को आगामी 10 तारीख को बिहार की जनता सबक सिखाएगी। कोरोना, पलायन, रोजगार, कृषि, शिक्षा स्वास्थ्य की समस्याओं पर मौन है। #असंभव नीतीश!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here