मशहूर फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर शिवसेना नेता संजय राऊत पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर भूत पुलिस से सबंधित एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा, ” हिमाचल इस वक़्त मुंबई की कई फिल्म यूनिट्स की मेजबानी कर रहा है। देवभूमि हर भारतीय की है और अगर कोई यहाँ से पैसा कमा रहा है तो उसे हरामखोर या नमकहराम नहीं कहा जायेगा! अगर कोई ऐसा कहता है तो मैं इसकी निंदा करती हुँ, बुलीबुड की तरह खामोश नहीं रहूंगी !”
Himachal is hosting maximum film units from Mumbai at this point, Dev Bhumi belongs to every Indian and anyone making money from this state won’t be called Haramkhor or Namakharam, if somebody does I will condemn them not stay silent like Bullywood 🙂 https://t.co/stp6rEilLa
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 31, 2020
कुछ समय पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना राउत के लिया हरामखोर शब्द से संबोधित किया था। जिसके बाद पूरे देश में संजय विरोध हुआ था। इसके अलावा संजय राउत ने कंगना रनोत को मुंबई में न आने की धमकी दी थी। ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि कंगना ने मुंबई को पाक अधिकृत कश्मीर कहा था। बाद में जब संजय राउत से सफाई मांगी गयी तो संजय ने कहा था कि हरामखोर का मतलब नॉटी होता है! वहीं दूसरी ओर गृह मंत्रालय की ओर से कंगना को Y श्रेणी की सिक्योरिटी प्रदान की गई थी।
फिल्म निर्देशक पवन कृपलानी अपनी प्रस्तावित फिल्म ‘भूत पुलिस’ की शूटिंग अपने देश में ही करना चाहते थे इसलिए उन्होंने देश के सबसे मनोरम राज्यों में से एक हिमाचल प्रदेश में इस फिल्म की शूटिंग करने का फैसला किया है। हिमाचल प्रदेश में ही हिंदी सिनेमा की चर्चित नायिका कंगना रणौत का होमटाउन भी है।
Image Source: Tweeted by @KanganaTeam