राष्ट्रीय एकता दिवस पर पीएम मोदी ने राष्ट्र को किया सम्बोधित, कहा- सरदार पटेल होते तो पहले ही खत्म हो जाती धारा 370

आज पूरे भारतवर्ष में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है। सरदार पटेल की जयंती को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। आज सरदार पटेल की 145वीं जयंती है।

0
266

आज पूरे भारतवर्ष में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है। सरदार पटेल की जयंती को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की 145वीं जयंती पर एक बार फिर राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए आतंकवाद व नकारात्मक राजनीति करने वालें लोगों पर जमकर बरसे।

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाने के लिए गुजरात में केवडिया में चल रहे ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ परेड में भी शामिल हुए।

पुलवामा हमले को याद कर भावुक हुए मोदी

पीएम मोदी ने पुलवामा हमले को याद करते हुए भावुक शब्दों में कहा कि देश यह कभी नहीं भूल सकता कि पुलवामा हमले के दौरान कुछ लोग सुरक्षाकर्मियों के बलिदान पर दुखी नहीं थे। उस समय, ये लोग केवल राजनीति कर रहे थे। मैं उनसे राष्ट्र के हित में ऐसी राजनीति ना करने का अनुरोध करता हूं।

पीएम मोदी ने बिना नाम लिए विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि, जो भी सेना के शहादत पर गन्दी राजनीति कर रहे थे ऐसे राजनीतिक दलों से आग्रह करूंगा कि देश की सुरक्षा के हित में, हमारे सुरक्षाबलों के मनोबल के लिए, कृपा करके ऐसी राजनीति न करें, ऐसी चीजों से बचें।अपने स्वार्थ के लिए, जाने-अनजाने आप देशविरोधी ताकतों की हाथों में खेलकर, न आप देश का हित कर पाएंगे और न ही अपने दल का।

पीएम मोदी ने भारतीय एकता को सराहा

अपने सम्बोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया के सभी देशों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है। आतंकवाद और हिंसा से किसी को फायदा नहीं हो सकता। भारत ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकवाद को हमेशा एकजुट होकर करारा जवाब दिया है।

सरदार होते तो पहले ही खत्म हो जाती धारा 370

पीएम मोदी मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाने को याद करते हुए कहा कि कश्मीर विकास की राह पर है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। मोदी ने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि अगर आज सरदार होते तो धारा 370 पहले ही खत्म हो गई होती।

कोरोना के खिलाफ देशवासियों ने मिलकर दिखाई हिम्मत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन के दौरान कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस ने जहां बड़े देशों को मजबूर किया, तो वहीं भारत ने इस महामारी का मजबूती से सामना किया। पीएम मोदी ने कहा कि 130 करोड़ भारतीयों ने मिलकर इस महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में COVID19 योद्धाओं को सम्मानित किया। जिस तरह से देश ने इस दौरान अपनी सामूहिक क्षमता साबित की है वह अभूतपूर्व है।

मोदी ने सी-प्लेन सेवा शुरू करने की कही बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात में स्टैचू ऑफ यूनिटी से अपने संबोधन में कहा कि आज साबरमती रिवरफ्रंट से केवड़िया तक सी-प्लेन सेवा की शुरुआत की जाएगी। इससे इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

Image Source: Tweeted by @BJP4India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here