फ्रांस दौरे पर गए विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने पुरे विश्व से आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष तेज करने को कहा है। उन्होंने नीस और पेरिस में हुए आतंकी हमलों की निंदा करते हुए उसे भयावह करार दिया और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत फ्रांस के साथ एकजुटता से खड़ा है। अपने फ्रांस दौरे पर विदेश सचिव ने शिक्षाविदों से लेकर मीडिया और थिंक टैंक्स से बातचीत की तथा उन्होंने जोर दिया कि आतंकवाद को देशों और संस्थाओं का समर्थन मिलने से पुरे विश्व को खतरा है।
श्रृंगला ने कहा कि, “अगर आप मानते है कि, यह हमला एक का किया-धरा है या भटकाए हुए किसी व्यक्ति की कारस्तानी है तो यह संभव नहीं है।” उन्होंने कहा कि “चरमपंथ का एक पूरा तंत्र है, उसके कुछ ऑनलाइन स्वरूप भी हैं जो अपना असर दिखाते हैं। कई देश और संस्थाएं उनका समर्थन करती हैं। आप जानते हैं कि वो कौन हैं। हम उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते और हमें करना भी नहीं चाहिए।”
कट्टरपंथी विचारधारा हिंसा को देती है बढ़ावा
विदेश सचिव ने कहा कि ‘कट्टरपंथी विचारधारा हिंसा और अलगाववाद को बढ़ावा देती है, जो अक्सर बाहरी प्रभाव से संचालित होती है।’ उन्होंने कहा कि ऐसी ताकतें बहुलतावादी समाजों को अस्थिर करती हैं। श्रृंगला ने बताया कि, “पिछले तीन दशकों से, हमने अनुभव किया है कि बेलगाम कट्टरपंथी किस तरह से कहर बरपा सकते हैं। सभ्य दुनिया को इस पर एक साथ काम करने और दृढ़ता के साथ इससे निपटने की जरूरत है।”
तीन देशों के दौरे के पहले चरण में है फ्रांस
आपको बता दे कि, शुक्रवार को श्रृंगला और फ्रांस की अंतरराष्ट्रीय संबंध और रणनीति महानिदेशक (DGRIS) एलिस गुइटन के बिच मीटिंग सम्पन्न हुई थी। इसमें दोनों के बीच भारत-प्रशांत क्षेत्र एवं समुद्री सुरक्षा, रक्षा साझेदारी और क्षेत्रीय सुरक्षा सहयोग पर चर्चा हुई। श्रृंगला अपने सप्ताह भर के तीन देशों के यूरोप दौरे के पहले चरण में फ्रांस में हैं। फ्रांस से वह जर्मनी और ब्रिटेन की यात्रा करेंगे।
Image Source: Tweeted by @indfoundation