बिग बॉस के वीकेंड के वार में सलमान ने नेपोटिज्म पर किया खुलासा, बोले – पिछले दिनों में समझ आया, इसका मतलब!

बिग बॉस के वीकेंड के वार में सलमान खान ने घरवालों को समझाया नेपोटिज्म का असली मतलब, साथ ही अपने करियर से जुड़ा हुआ एक्सपीरियंस बिग बॉस के कंटेस्टेंट से किया शेयर।

0
426

बिग बॉस के वीकेंड के वार में शो के होस्ट सलमान खान जब आए तो पूरे शो में तड़का लग गया, क्योंकि सलमान खान की एंट्री गुस्से में हुई थी, लेकिन वहीं उन्होंने अपने गुस्से को कंट्रोल करते हुए शो के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य को नेपोटिज्म के मुद्दे पर उनकी क्लास लगा दी। बता दें बिग बॉस शो के एक एपिसोड के दौरान जान कुमार सानू और राहुल वैद्य के बीच में नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर बहस छिड़ी थी, उस पर कल सलमान ने राहुल वैद्य को नेपोटिज्म शब्द का असली मतलब समझाया, साथ ही उन्हें अपनी जिंदगी से जुड़ा हुआ एक किस्सा भी सुनाया है।

View this post on Instagram

Bigg Boss is here … #BiggBoss14

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

सलमान में राहुल वैद्य को नेपोटिज्म के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि “मैं जब इंडस्ट्री में नया नया आया था, उससे पहले जब मैंने अपने पिता राइटर सलीम खान से एक बार कहा, कि उनके बॉलीवुड में इतनी जान पहचान है, वो किसी भी एक प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से मेरे नाम की सिफारिश कर दे, तो मेरा बॉलीवुड में करियर आसान हो जाएगा, लेकिन मेरे पिता ने तब साफ इंकार कर दिया था”।”उन्होंने मुझसे कहा कि तुम अपने दम पर कुछ बन सकते हो तो बन जाओ, मेरी मदद की उम्मीद मत करो, क्योंकि अगर तुम में काबिलियत होती और मेरे किसी भी डायरेक्टर दोस्त ने देखी होती, तो वो मुझे खुद बोल देता, लेकिन किसी ने मुझे कुछ नहीं बोला है”।

View this post on Instagram

Eid Mubarak!

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

सलमान ने अपनी बात पूरी करते हुए शो में आगे कहा,” जब मेरे पिता ने मदद से साफ इंकार किया, तो मैंने भी मन बना लिया कि बॉलीवुड में अपने दम पर पहचान बनाऊँगा बिना मेरे पिता के सहारे, क्योंकि अगर जनता ने मुझे स्वीकार कर लिया तो फायदा भी मेरा होगा और उन्होंने मुझे नकार दिया तो नुकसान भी मेरा होने वाला है”। “मुझे तो नेपोटिज्म का मतलब भी नहीं पता था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मुझे इसका मतलब समझ में आया है, अगर परिवार का कोई व्यक्ति किसी अपने की मदद करता है, तो उसे नेपोटिज्म का नाम दे दिया जाता है”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here