अक्षय कुमार की फिल्म का नाम बदलने से खुश हुए मुकेश खन्ना, बोले, “यह इतिहास में एक उदाहरण होगा”

मुकेश खन्ना ने लगातार अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का नाम बदलने को लेकर मुहिम छेड़ रखी थी। अब जब फिल्म का नाम बदल गया है तो मुकेश खन्ना बहुत खुश नजर आ रहे हैं। मुकेश खन्ना ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा यह मेरे लिए और मेरे देश के जागरूक देशवासियों के लिए बहुत खुशी की बात है।

0
556

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म लक्ष्मी बम का टाइटल बदल चुका है। अब से अक्षय कुमार की यह फिल्म लक्ष्मी नाम से जानी जाएगी। एक्टर मुकेश खन्ना ने फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी अक्षय कुमार की इस फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “यह मेरे लिए और देश के सभी जागरूक देशवासियों के लिए खुशी की बात है कि इस फिल्म का टाइटल बदल कर सिर्फ लक्ष्मी कर दिया गया है। बम को डिफ्यूज कर दिया है। पर इससे भी बढ़कर खुशी की बात यह है कि इतिहास में यह एक उदाहरण बन जाएगा आगे कोई प्रोड्यूसर इस तरह से हमारे देवी देवताओं का अपमान करने की दृश्यता नहीं करेगा।”

View this post on Instagram

ये मेरे लिए और देश के सभी जागरूक देशवासियों के लिए ख़ुशी की बात है कि इस फ़िल्म का टाइटल बदल कर सिर्फ़ लक्ष्मी कर दिया गया है।बम को डिफ़्यूज़ कर दिया है।पर इससे भी बढ़ कर ख़ुशी की बात ये है कि इतिहास में ये एक उदाहरण बन जाएगा।आगे कोई प्रडूसर इस तरह से हमारे देवी देवताओं का अपमान करने की धृष्टता करने की हिम्मत नहीं करेगा।

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna) on

इस फिल्म को बैन करने के लिए मुकेश खन्ना ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा था, “लक्ष्मी के आगे बम जोड़ना शरारत से भरा लगता है। कमर्शियल इंटरेस्ट की सोच लगती है क्या इसे अनुमति देनी चाहिए? जाहिर है नहीं! क्या आप अल्लाह बम या बदमाश जीसस फिल्म का नाम रख सकते हैं? जाहिर है नहीं तो फिर लक्ष्मी बम कैसे?”

उन्होंने आगे लिखा यह दृश्यता फिल्मी लोग इसलिए करते हैं कि वह जानते हैं कि इसमें शोर मचेगा, लोग चिल्लाएंगे और फिर चुप हो जाएंगे, लेकिन लगे हाथों फिल्म का प्रमोशन हो जाएगा। फिल्म जो रिलीज होनी ही है लोग टूट पड़ेंगे फर्स्ट डे थिएटर पर देखने के लिए कि क्या है इस फिल्म में? क्या है फिल्म के टाइटल का मतलब? क्या होता आया है और क्या होता रहेगा? इसे रोकना पड़ेगा और यह जनता जनार्दन या पब्लिक ही कर सकती है! एक बात तो साफ है इन कमर्शियल लोगों में हिंदुओं का डर या खौफ रत्ती भर भी नहीं है। यह हिंदुओं को सहिष्णु मानते हैं और इसीलिए सॉफ्ट टारगेट समझते हैं। उन्हें पता है किसी और धर्म या समुदाय से पंगा लेंगे तो तलवारें निकल आएंगी इसीलिए उनको लेकर फिल्म के टाइटल नहीं बनाती।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here