नोटबंदी के बाद आयकर विभाग के हाथ इतनी बड़ी रकम जप्त करने की शानदार कामयाबी मिली है। फर्जी बिल्डिंग वाले गिरोह के खिलाफ आयकर विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाई की गई है। दिल्ली एनसीआर हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब औरगोवा के 42 परिसरों में आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की गई है। आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाई मे 500 करोड़ रुपए की फर्जी बिल्डिंग का खुलासा हुआ है। आयकर विभाग छापे में एंट्री ऑपरेटर संजय जैन और उनके लाभार्थियों से 62 करोड रुपए नगद बरामद किए गए हैं।
समाचार एजेंसी ANI से मिली खबर में खुलासा हुआ है की ऑपरेटर संजय जैन नकली बिलों के माध्यम से बड़ी नगदी रकम का संचालन किया करता था। आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी में फर्जी बिलों और असुरक्षित ऋणों के जरिए बेहिसाब धन और नगद निकासी का खुलासा हुआ है।
As entry operator, Sanjay Jain was running operation of huge cash generation through fake bills. Several shell entities/firms were used for layering of unaccounted money & cash withdrawals against fake bills & unsecured loans. Documents showing entries of over Rs. 500 cr seized. https://t.co/XwCDIT3O9P
— ANI (@ANI) October 28, 2020