FAU-G गेम्स का टीजर वीडियो हुआ जारी, नवम्बर में होगा लॉन्च

भारत में पब्जी बैन के बाद ही फौज गेम्स का ऐलान किया गया था। लोंगो ने इसके पोस्टर को बेहद पसंद भी किया था। फौज गेम्स को बनाने वाली कंपनी एनकोर गेम्स ने ऐलान किया है कि फौज गेम को इस साल नवंबर में भारत में लॉन्च किया जाएगा।

0
503

भारत में पब्जी बैन के बाद ही फौज गेम्स का ऐलान किया गया था। लोंगो ने इसके पोस्टर को बेहद पसंद भी किया था। फौज गेम्स को बनाने वाली कंपनी एनकोर गेम्स ने ऐलान किया है कि फौज गेम को इस साल नवंबर में भारत में लॉन्च किया जाएगा।

आपको बता दें भारत में पब्जी बैन होने के बाद से लोगों की मांग थी कि पब्जी का कोई देशी वर्जन आना चाहिए और मौके का फायदा उठाकर एनकोर गेम्स ने फौज गैम्स का पोस्टर जारी कर दिया । इसके बाद से ही लगातार लोग इसके लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

फौज गेम्स को एंटी चाइना बेस्ड कहा जा सकता है। इस गेम का ऐलान भी ऐसे वक्त में हुआ था, जिस वक्त भारत में गालवान घाटी की घटना को लेकर एंटी चाइना सेंटिमेंट उफान पर था।

कल पब्जी का देसी वर्जन फौज गेम्स का टीजर वीडियो जारी कर दिया गया है।

टीजर वीडियो में भी गालवान घाटी को प्रमुखता से दिखाया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फौज गेम्स का पहला एपिसोड गालवान घाटी की घटना पर आधारित होगा, जहां भारतीय सैनिक अपने शौर्य को प्रदर्शन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here