देश में कई राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए कोरोना की वैक्सीन अब एक राजनीतिक मुद्दा बन चुकी है। बिहार, तमिलनाडु से लेकर यह राजनीति मध्यप्रदेश में भी जारी है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने कहा है कि देश के सभी नागरिकों को कोविड-19 का टीका निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। यानी प्रत्येक देशवासी को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री का यह बयान तब आया जब भारतीय जनता पार्टी पर कोरोना वैक्सीन को राजनीतिक मुद्दा बनाने का आरोप लगाया गया। बालासोर में 3 नवंबर को होने जा रहे उपचुनाव के लिए एक सभा को संबोधित करते समय सारंगी ने संवाददाताओं से कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि सभी लोगों को कोविड-19 का टीका निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति के टीकाकरण पर लगभग 500 रूपये खर्च होंगे”
इससे पहले ओडिशा सरकार में मंत्री आरपी स्वैन ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप सारंगी पर हमला बोलते हुए कोविड-19 का टीका निशुल्क उपलब्ध कराने के संबंध में जवाब मांगा था। उड़ीसा के खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण मंत्री आरपी स्वैन के जवाब में सारंगी ने यह दावा किया। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चुनावी वादों पर तंज कसते हुए कहा कि क्या दूसरे राज्यों के लोग बांग्लादेश या कजाकिस्तान से आए हैं?