देश के इस मॉल में रखा गया राम मंदिर का मॉडल, पॉजिटिव माहौल बनाने के लिए तैयार कराया गया मॉडल

पश्चिमी दिल्ली के पेसिफिक मॉल के अंदर बने राम मंदिर के मॉडल को देखने के लिए बहुत सारे लोग उत्साह से आ रहे हैं। पेसिफिक मॉल प्रशासन ने इस बार नवरात्रि और दशहरा पर्व के दौरान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के 25 फुट मॉडल को मॉल में स्थापित कराया।

0
590

पश्चिमी दिल्ली के पेसिफिक मॉल में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। नवरात्रि तथा विजयदशमी के पर्व पर मॉल प्रशासन ने राम मंदिर के 25 फुट ऊंचे मॉडल को मॉल में स्थापित कराया। इस मॉडल को देखने के लिए दिन भर बहुत सारे लोग में पहुंचे। मॉल के मैनेजर ने कहा, “त्यौहारों का मौसम प्रारंभ हो चुका है। हम इस बार लोगों को अच्छा महसूस कराने के लिए एक पॉजिटिव माहौल देना चाहते हैं। इसलिए हमने एक अनोखी सजावट को पूरा करने में 40 से 45 दिन लगे और 80 विशेषज्ञों ने इस पर कार्य किया।”

हम आपको बता दें हर साल क्रिसमस और नए वर्ष के आगमन के दौरान भी इस मॉल में क्रिसमस ट्री के निर्माण के साथ भव्य सजावट की जाती है। बहुत संख्या में लोग इस मॉल में आकर शॉपिंग करते हैं।संक्रमण के कारण काफी समय से यह मॉल बंद था और मॉल खोलने के बाद अब धीरे-धीरे लोग आने शुरू हुए हैं तो पैसिफिक मॉल के प्रशासन ने लोगों को आकर्षित करने तथा पुनः अपने मॉल को स्वचालित रूप से चलाने के लिए भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का 25 फुट ऊंचा मॉडल अपने मॉल में लगवाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here