पश्चिमी दिल्ली के पेसिफिक मॉल में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। नवरात्रि तथा विजयदशमी के पर्व पर मॉल प्रशासन ने राम मंदिर के 25 फुट ऊंचे मॉडल को मॉल में स्थापित कराया। इस मॉडल को देखने के लिए दिन भर बहुत सारे लोग में पहुंचे। मॉल के मैनेजर ने कहा, “त्यौहारों का मौसम प्रारंभ हो चुका है। हम इस बार लोगों को अच्छा महसूस कराने के लिए एक पॉजिटिव माहौल देना चाहते हैं। इसलिए हमने एक अनोखी सजावट को पूरा करने में 40 से 45 दिन लगे और 80 विशेषज्ञों ने इस पर कार्य किया।”
हम आपको बता दें हर साल क्रिसमस और नए वर्ष के आगमन के दौरान भी इस मॉल में क्रिसमस ट्री के निर्माण के साथ भव्य सजावट की जाती है। बहुत संख्या में लोग इस मॉल में आकर शॉपिंग करते हैं।संक्रमण के कारण काफी समय से यह मॉल बंद था और मॉल खोलने के बाद अब धीरे-धीरे लोग आने शुरू हुए हैं तो पैसिफिक मॉल के प्रशासन ने लोगों को आकर्षित करने तथा पुनः अपने मॉल को स्वचालित रूप से चलाने के लिए भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का 25 फुट ऊंचा मॉडल अपने मॉल में लगवाया है।