त्यौहारों में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ सकता है। इसी संक्रमण को काबू में करने के लिए तथा भारतीयों को इस संक्रमण से बचाने के लिए भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारतवासियों से कई महत्वपूर्ण अपील की है। सामाजिक शिष्टाचार बनाए रखने की अपील को देशव्यापी maintain आंदोलन अभियान के साथ आगे बढ़ाया गया है। जो लगातार बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए कार्य करता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “त्यौहारों की खुशियों में सुरक्षा के प्रति लापरवाही ना बरतें मास्क पहने हाथ धोने और दूसरों से उचित दूरी बनाकर रखें। “
#IndiaFightsCorona
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) October 23, 2020
त्योहारों की तैयारी के बीच सुरक्षा को अनदेखा ना करें। हर समय, हर जगह कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करें। 2 गज की दूरी, मास्क है ज़रूरी।
#Unite2FightCorona pic.twitter.com/Q9vbH4kVIy
इससे पहले अपने संडे संवाद की एक अंक में स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को कोरोना संक्रमण सावधानी बरतने की सलाह भी दी थी। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को त्योहारों के मौसम में कोरोना से बचाव के तरीके से समझाए। इसके साथ लोगों से अपील की कि वे त्योहारों के मौसम में किसी भी प्रकार की सावधानी ना बरतें अन्यथा कोरोनावायरस फिर से विकराल रूप ले लेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कुछ समय पहले बताया था कि हम किस प्रकार इस संक्रमण से स्वयं को बचा सकते हैं,
- मास्क पहने, हाथों को धोते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
- भीड़भाड़ पर रोक, आयोजन पर रोक लगे जिससे लोग एकत्र न हों।
- स्क्रीनिंग पर जोर देना होगा सभी अपने स्तर पर सावधानी बरतें।
- संक्रमित के संपर्क में आने वालों को तुरंत आइसोलेट किया जाए।
- किसी क्षेत्र में 10 से ज्यादा मरीज है तो वह कंटेनमेंट जोन घोषित हो।
- लक्षण आने पर स्वास्थ्य विभाग को फोन करें तब अस्पताल जाएं।
Image Source: Tweeted by @ANI