बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ऐलान किया है कि यदि भारतीय जनता पार्टी और गठबंधन बिहार चुनाव में जीत हासिल करता है तो बिहार के लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त मुहैया कराई जाएगी। अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ऐलान किया है कि अगर मध्य प्रदेश के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मध्य प्रदेश की जनता का अपार समर्थन मिलता है। तो मध्य प्रदेश के लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त मुहैया कराई जाए। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी ने बिहार की जनता को कोरोनावायरस मुफ्त उपलब्ध कराने पर भाजपा के चुनावी वादे को लेकर तंज कसा है। राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कोविड-19 के टीके पर भी राजनीति की है। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई ये घोषणा कांग्रेस के घोषणा पत्र का पलटवार है क्योंकि कांग्रेस ने यह घोषणा की थी कि कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के आश्रितों को हमारी सरकार पेंशन का वादा करती है।
जब से देश में #COVID19 वैक्सीन का ट्रायल शुरू हुआ, देश के गरीब वर्ग में एक चर्चा भी शुरू हुई, “क्या हम ये खर्च वहन कर पाएँगे?”
आज मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ, मध्यप्रदेश में हर एक गरीब प्रदेशवासी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी।
हम ये जंग जीतेंगे। pic.twitter.com/XcMaGYF70I
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 22, 2020
उधर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने के. पलानीस्वामी (K Palaniswami) ने एलान किया है कि जब भी कोविड-19 वैक्सीन तैयार हो जाएगी तो राज्य के सभी लोगों को यह मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी।इससे पहले बिहार में बीजेपी का संकल्प पत्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जारी किया। संकल्प पत्र में कुल 11 वादे किए गए हैं, जिसमें सबसे पहला वादा मुफ्त कोरोना वैक्सीन का है, जिसमें कहा गया है कि जैसे ही भारत में ICMR द्वारा कोरोना वैक्सीन के टीके को मंजूरी दी जाएगी, थी तभी बिहार के लोगों को मुफ्त टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी।
Image Source: Tweeted by @CMMadhyaPradesh