जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन अब यह तय कर चुका है कि किसी भी हालत में अब एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनानी है और नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है। लेकिन बिहार चुनाव की राह बिल्कुल भी आसान नहीं है इस राह में अब कई दिग्गज नेता अपने-अपने अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जिनमें चिराग पासवान, पुष्पम प्रिया चौधरी, तेजस्वी यादव जैसे दिग्गज युवा नेता शामिल हैं। इन सभी के चुनावी घोषणापत्र एक से बढ़कर एक है सभी ने ऐसे वादे किए हैं जो निश्चित रूप से बिहार की जनता को प्रभावित करने के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं। इसी बीच जनता दल यूनाइटेड ने 20 अक्टूबर 2020 को सात निश्चय पार्ट 2 यानी कि अपने घोषणापत्र का अगला अंश जारी किया। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में यह चुनावी घोषणा पत्र लांच किया गया।
सक्षम बिहार-स्वावलंबी बिहार के लिए
— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 19, 2020
सारे बिहार का सर्मथन है सिर्फ @NitishKumar जी को
क्योंकि #परखा_है_जिसको_चुनेंगे_उसी_को pic.twitter.com/bkfpMh4vtD