पश्चिम बंगाल में कोरोना के चलते दुर्गा पूजा की रौनक अबकी बार पहले के मुकाबले फीकी है लेकिन सियासत अपने चरम पर है।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा में शामिल हुए हैं।
पीएम मोदी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दुर्गा पूजा का उद्घाटन किया।पीएम मोदी ने इस दौरान महिला सशक्तीकरण की बात कही और रेप कानूनों को सख्त बनाने की अपनी सरकार की उपलब्धियां पर चर्चा की।
LIVE: PM Shri @narendramodi inaugurates Durga Puja Pandal in West Bengal. #ModiJirPujorShubecha https://t.co/ITzlhlJxyg
— BJP (@BJP4India) October 22, 2020
इसी के साथ बीजेपी ने राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभियान की शुरुआत भी कर दी है।
लोकसभा चुनाव में टीएमसी को कड़ी चुनौती देने वाली बीजेपी ने बंगाल पूजा के बहाने राजनीति चमकाने के लिए अपनी कमर कस ली है। आपको बता दे कि बंगाल के अब तक के राजनीतिक इतिहास में पहली बार किसी दल ने सीधे तौर पर यहां दुर्गा पूजा का आयोजन किया है।
इस दौरान पीएम मोदी दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत के मौके पर ‘पूजोर शुभेच्छा’ कार्यक्रम के तहत एक विशेष संदेश भी जारी करेंगे।
टीएमसी मानती है कि दुर्गा पूजा बंगाल की संस्कृति और विरासत का हिस्सा है लेकिन बीजेपी धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का प्रयास कर रही है। वहीं बीजेपी भी टीएमसी को उसी के अंदाज में जवाब देने की कोशिश कर रही।
राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो साल 2011 में टीएमसी की भारी बहुमत के साथ जीत से दुर्गाउत्सव पर सियासत का रंग चढ़ने लगा। आज की तारीख में बंगाल में करोड़ों के बजट में दुर्गा पूजा हो रही है जिनके अध्यक्ष या संरक्षक टीएमसी से जुड़े नेता या मंत्री हैं।
संकेत साफ है कि इस बार दुर्गा पूजा में टीएमसी के मुकाबले बीजेपी भी अपनी राजनीति चमकाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती।