नीतीश कुमार ने गिनाए अपने काम, विपक्ष पर साधा निशाना

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक चुनावी सभा के दौरान अपनी सरकार के कार्यों का वर्णन किया तथा पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इतनी ज्यादा आबादी वाला राज्य आज अपराध के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है यह हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

0
370
चित्र साभार: ट्विटर @JDUonline

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी राहुल कुमार के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “जब से बिहार की जनता ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को मौका दिया है तब से केवल हमारा एक ही लक्ष्य रहा है न्याय देना। जो लोग मुख्यधारा में नहीं थे उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास हमारी सरकार ने किया है। हमारी सरकार में प्रदेश का कोई हिस्सा नहीं है जिसकी उपेक्षा की गई हो, ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसकी उपेक्षा की गई हो। हमने सब के लिए काम किया। हमारे आने से पहले बिहार का क्या हाल था? शाम के बाहर किसी को घर से बाहर निकलने की हिम्मत थी? कितनी घटना घटती थी सामूहिक नरसंहार का, लोगधन लेने के लिए अपहरण करते थे! सांप्रदायिक दंगा कितना कुछ होता रहा, लेकिन जब आपने हमें काम करने का मौका दिया तो हमने एक प्रदेश में कानून का राज लागू किया। जंगल राज से मुक्ति दिलाई। ”

इसके आगे नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “प्रदेश में पहले जितनी घटनाएं घटी थी और अब आप देख लीजिए केंद्र सरकार द्वारा हर राज्य के अपराध के आंकड़े प्रसारित किए जाते हैं। इस बार 2018 तक के आंकड़े प्रसारित हुए हैं। अभी जो 2018 में आंकड़ा प्रसारित हुआ है। इतनी बड़ी आबादी का राज्य तीसरे नंबर पर चला गया है। हमारी सरकार में अपराध को इतना नियंत्रित किया गया है। हमने समाज के उपेक्षित वर्ग के लिए भी काम किया है। आप बताइए क्या कोई महिलाओं के लिए कोई काम करता था? कितनी कम महिलाएं जनप्रतिनिधि होती थी, जब काम करने का मौका मिला तो हमने महिला कानून बनाया। हमने प्रावधान किया पंचायती राज्य और नगर निकाय में महिलाओं के लिए 50% का आरक्षण, अनुसूचित जाति 16%, अनुसूचित जनजाति 1% और अति पिछड़ों के लिए 20% का आरक्षण हमारी सरकार ने किया।”

Image Source: Tweeted by @jduonline

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here