भारतीय सेना की सीमा के भीतर लद्दाख के चमार डेमचौक इलाके में भारतीय सेना ने एक चीनी सैनिक को पकड़ा है। न्यूज़ एजेंसी ए एन आई के अनुसार यह चीनी सैनिक गलती से भारतीय सेना में दाखिल हो गया है और तय प्रोटोकॉल के तहत इस सैनिक को भारतीय सेना वापस भेजेगी। लगातार तनाव के बीच भारतीय सेना ने सर्दियों में लद्दाख की ऊंचाई वाले इलाकों में डटे रहने की तैयारी कर ली है। भारत ने ऊंचाई वाले इलाकों के लिए बॉस वेयर किट और विंटर क्लॉथ अमेरिका से खरीद लिए हैं। भारतीय सैनिकों का लद्दाख में 13 चोटियों पर कब्जा है। जहां पर माइनस 25 डिग्री सेल्सियस पर मुस्तैदी के साथ भारत की सुरक्षा में डटे हुए हैं। सीमा विवाद हल करने के लिए 12 अक्टूबर को कोर कमांडर की मीटिंग करीब 11 घंटे चली। इससे पहले भी कई बैठक हुई लेकिन कोई रास्ता नहीं निकल पाया।
भारत और चीन के बीच 5 महीने से लगातार विवाद जारी है जिसमें निम्न घटनाएं घटित हुई!
- 5 मई को पूर्वी लद्दाख में 200 सैनिक आमने-सामने आ गए थे।
- 9 मई को उत्तरी सिक्किम में 150 सैनिक भिड़े थे।
- 9 मई को लद्दाख में चीन ने एलएसी पर हेलीकॉप्टर भेजे थे।
- भारत-चीन सैनिकों के बीच 15 जून को कल बाद घाटी में झड़प हुई थी जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे तथा चीन के 40 सैनिक भी मारे गए थे लेकिन उस ने अभी तक इस बात को कुबूल नहीं किया है।