एक बार फिर से देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएँ सामने आने लगी हैं, सरकार और पुलिस प्रशासन ने अभी तक मॉब लिंचिंग की रोकथाम के लिए कड़ा कदम नहीं उठाया है। ताज़ा मामला पश्चिम बंगाल से आया है, यहाँ भीड़ ने गो-तस्करी के शक में 2 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, कूचबिहार में बुधवार रात घटना में मारे गए दोनों व्यक्ति कथित तौर पर पिकअप वैन में चोरी के जानवर ले जा रहे थे। रास्ते में पड़ने वाले एक गांव के लोगों ने शक होने पर उनकी गाड़ी की जांच की। इस दौरान वैन में गाय मिलने पर लोग भड़क गए। ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई की और पिकअप वैन को भी जला दिया। इस जोरदार पिटाई में दोनों वैन चालकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रकाश दास और बाबुल मित्रा के रुप में हुई है।
गांव के मुखिया अलिना यास्मीन ने कहा, “हमें स्थानीय लोगों ने दोपहर में घटना की जानकारी दी। अगले दिन हमें मौके पर जली हुई पिकअप वैन मिली। गांव में जानवर चोरी का हमेशा डर बना रहता है। हालांकि ये पहला मौका है, जब दो लोगों को चोरी के शक में जान गंवानी पड़ी।”
फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।