बिहार विधानसभा चुनाव में, असदुद्दीन ओवैसी और मायावती की होंगी दर्जन भर रैलियां

सूत्रों के अनुसार यह खबर आ रही है कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, ए आई एम आई एम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी तथा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एक दर्जन से ज्यादा रैलियां करेंगे।

0
777

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने अपने 30 स्टार प्रचारकों जारी कर दी है। वही अब और दल भी अपने सभी बड़े नेताओं को चुनावी प्रचार करने के लिए आमंत्रण दे चुके हैं। यह बताया जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी एक दर्जन से ज्यादा रैलियां करने जा रहे हैं। 23 अक्टूबर को पहली रैली मायावती की बिहार में होगी, इसी दिन ब्रह्मपुर में कई और रैलियां भी मायावती करेंगी। इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा कोसी और सीमांचल में असदुद्दीन ओवैसी के साथ कई रैलियां करेंगे। उत्तर प्रदेश से सटे जिलों में मायावती भी चुनाव प्रचार करेंगी।

बिहार विधानसभा चुनाव में ग्रैंड यूनाइटेड से कलर फ्रंट के उम्मीदवारों को जिताने के लिए बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, समाजवादी जनता दल के अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव अपने अपने प्रभाव वाले इलाकों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कंधों पर दलित वोटों को एकत्रित करने की जिम्मेदारी दी गई है। यह तीनों कद्दावर नेता एक मंच से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे और अपनी पार्टियों को विजय दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here