सीतारमण ने जीएसटी क्षतिपूर्ति व्यवस्था के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए सभी राज्यों को पत्र लिखा। केंद्र सरकार शुरू में राशि प्राप्त करेगी और उसके बाद उसे राज्यों को समय समय पर कर्ज के रूप में देगी कांग्रेस के नेता चिदंबरम ने कहा कि केंद्र ने पहला सही कदम उठाया है और उसे अब राज्यों के साथ भरोसा बनाने के लिए काम करना चाहिए।
सरकार शुरू में राशि प्राप्त करेगी और उसके बाद उसे राज्यों को समय समय पर कर्ज के रूप में देगी इससे अब राज्यों के पास इस साल दी जाने वाली क्षतिपूर्ति को पूरा करने के लिये पर्याप्त राशि होगी।
निर्मला सीतारमण ने सभी राज्यों को पत्र में लिखा , ‘हमने अब विशेष व्यवस्था से जुड़ी कुछ पहलुओं पर काम किया है तथा कई राज्यों से मिले सुझाव के आधार पर, यह निर्णय किया गया है कि केंद्र सरकार शुरू में राशि प्राप्त करेगी और उसके बाद उसे राज्यों को समय समय पर कर्ज के रूप में देगी। इससे समन्वय और कर्ज लेने में आसानी होगी। साथ ही ब्याज दर भी अनुकूल रहेगी।’
सरकार के इस कदम से अब राज्यों के पास इस साल दी जाने वाली क्षतिपूर्ति को पूरा करने के लिये पर्याप्त राशि होगी।
सरकार के इस पहल की कांग्रेस ने भी तारीफ की और समर्थन जाहिर किया कांग्रेस नेता चिदंबरम ने कहा कि सरकार ने यह सही कदम उठाया है उन्होंने कहा कि ‘वित्त मंत्री ने राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि केंद्र सरकार 1,10,208 करोड़ रुपये कर्ज लेगी और उसे राज्य सरकारों को देगी। मैं रुख में आये बदलाव का स्वागत करता हूं। जीएसटी क्षतिपूर्ति में अंतर को लेकर स्पष्टता नहीं हैं, वित्त मंत्री के पत्र में चालू वित्त वर्ष के लिये आंकड़ा 1,06,830 करोड़ रुपये बताया गया है।’ साथ ही कहा कि केंद्र राज्यों के बीच भरोसा बनाएं इसके लिए सरकार को हर सम्भव कार्य करने चाहिए जिससे वह राज्यों का विश्वास प्राप्त कर सके।
Image Source: Tweeted by @PIB_India