यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। योगी ने कहा कि महिलाओं, बेटियों और नाबालिग के खिलाफ अपराध करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
योगी ने कहा असामाजिक तत्वों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाए कि वह गले मे तख्ती लटकाकर माफी मांगते फिरें या प्रदेश छोड़कर भाग जाएं।
उत्तर प्रदेश में आए दिन महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को लेकर सीएम ने सख्त रवैया अपनाया है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे ‘मिशन शक्ति के पहले चरण में नौ दिनों तक हर थाने में ऐसे असामाजिक तत्वों की सूची बनाएं तथा इनकी प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखें। विजयादशमी के ठीक बाद इन पर कार्रवाई का अभियान शुरू करें और सख्त कार्यवाही की जाए इनके परिजनों को इनके करामातों की जानकारी दी जाए। ऐसी कार्रवाईयों की दैनिक रिपोर्टिंग हो और शासन स्तर पर इसकी समीक्षा हो। घोषित अपराधियों की चौराहों पर जगह जगह पर फ़ोटो लगाएं।
मुख्यमंत्री योगी ने आने वाले त्योहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था की समीक्षा में कहा कि आगामी त्योहारों के दृष्टि से पुलिस व प्रशासन सतर्क रहे। रामलीला व दुर्गा पंडालों पर महिला पुलिस कर्मी सादे वर्दी में तैनात रहें। ड्रोन से निगरानी हो और सुरक्षा में तनिक भी लापरवाही न होने पाए।