उत्तर प्रदेश जनसंख्या के अनुसार भारत का सबसे बड़ा राज्य है। लेकिन आप सभी जानते हैं कि उत्तर प्रदेश की भूमि केवल आईएएस, पीसीएस की भूमि नहीं है बल्कि बॉलीबुड और हॉलीबुड में भी उत्तर प्रदेश के लोगो ने अपना नाम कमाया है। आप सभी ने बहुत सारे अभिनेताओं और अभिनेत्रियों की फिल्में देखी होंगी लेकिन आपको शायद पता नहीं होगा कि वे अभिनेता उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं। आइये हम आपको बताते हैं उत्तर प्रदेश में जन्मे उन लोगों के बारे में जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने नाम का डंका बजाया है।
अमिताभ बच्चन
महाकवि हरिवंश राय बच्चन के बेटे अमिताभ बच्चन का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है अमिताभ बच्चन। अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहबाद हुआ था। अमिताभ जी ने अपने करियर में अनेक पुरस्कार जीते हैं, जिनमें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, तीन राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और बारह फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार सम्मिलित हैं। उनके नाम सर्वाधिक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फ़िल्मफेयर अवार्ड का रिकार्ड है।लोकप्रिय शो “कौन बनेगा करोड़पति” में होस्ट की भूमिका निभाते हैं। अमिताभ बच्चन के दो बच्चे बेटी श्वेता और पुत्र अभिषेक हैं।
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीबुड से हॉलीबुड तक अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका चौपडा का जन्म उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ है।प्रियंका चोपड़ा का जन्म 18 जुलाई 1982 को हुआ था। वे एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री, गायक और 2000 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की विजेता हैं। उनका पालन पोषण भी बरेली में ही हुआ, प्रियंका ने शिक्षा भी बरेली में ही प्राप्त की है। अपने शुरुआती जीवन में उन्होंने आर्मी स्कूल से शिक्षा प्राप्त की थी। प्रियंका का बरेली में सिटी स्टेशन के सामने मकान है।
अनुराग कश्यप
मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप का जन्म गोरखपुर में हुआ था और जब वे 2 साल के हुए तो बनारस चले गए। देहरादून से शिक्षा पूरी करने के पश्चात उन्होंने दिल्ली में जूलॉजी का अध्ययन किया लेकिन अपने भाग्य के अनुसार उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की। अनुराग कश्यप इस समय भारतीय फिल्म जगत के एक मशहूर डायरेक्टर है और उनके द्वारा निर्मित कई फिल्में सुपरहिट जा चुकी हैं।
नसीरुद्दीन शाह
मशहूर एक्टर नसीरुद्दीन शाह का जन्म 20 जुलाई 1949 को बाराबंकी में हुआ था और नसीरुद्दीन शाह को बॉलीवुड के सबसे अच्छे कलाकारों की श्रेणी में रखा जाता है। उन्होंने सैकड़ों फिल्मों में काम भी किया है और उन सभी फिल्मों में उनके द्वारा निभाए गए किरदार बेहद ही मशहूर भी हुए। नसीरुद्दीन ने भारतीय फिल्म जगत में कई महत्वपूर्ण फिल्में की जिनमें से डर्टी पिक्चर, सात खून माफ, बेगम जान और डेढ़ इश्किया जैसी शानदार फिल्में शामिल है।
अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का जन्म 1 मई 1988 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ था। अनुष्का शर्मा भारतीय हिंदी फिल्म की अभिनेत्री और फिल्म निर्माता है। अनुष्का शर्मा का जन्म अयोध्या में कर्नल अजय कुमार शर्मा और माता आशिमा शर्मा के घर हुआ था। अनुष्का शर्मा की शुरुआती पढ़ाई आर्मी स्कूल से हुई थी और उसके बाद उन्होंने माउंट कार्मेल कॉलेज सिर कला में स्नातक की डिग्री प्राप्त की और उसके बाद मॉडलिंग करने के पश्चात उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। अनुष्का शर्मा ने प्रमुख रूप से रब ने बना दी जोड़ी, बदमाश कंपनी, बैंड बाजा बारात, पीके, जब तक है जान, NH10, बॉम्बे वेलवेट दिल धड़कन दो सुल्तान जैसी फिल्मों में काम किया है। अनुष्का शर्मा ने सन 2017 में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की और अगले साल जनवरी महीने में वे माता पिता बनेंगे।
राजपाल यादव
प्रमुख रूप से कॉमेडी का किरदार निभाने वाले अभिनेता राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च 1971 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था। राजपाल यादव ने बॉलीवुड में कॉमेडी से लेकर सीरियस तक हर तरह के रोल अदा किए हैं। उनकी स्कूली पढ़ाई शाहजहांपुर से हुई थी पे शाहजहांपुर थिएटर से जुड़े रहे और वहां उन्होंने कई नाटक किये। 1999 से 1994 के दौरान लखनऊ के भारतेंदु नाट्य अकैडमी में थिएटर ट्रेनिंग के लखनऊ आ गया और 2 साल का कोर्स करने के पश्चात 1994 से 1997 के बीच दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में चले गए और उसके बाद 1997 में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आ गई। राजपाल यादव ने सी कंपनी, भूतनाथ, मेरे बाप पहले आप, कुश्ती, दे दना दन, खट्टा मीठा, पुलिसगिरी लेडीज टेलर, भागम भाग जैसी अनेकों फिल्मों में कार्य किया है।
लारा दत्ता
भारतीय फिल्म जगत में अपना नाम कमाने वाली लारा दत्ता भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेत्री हैं। उन्होंने वर्ष 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। लारा दत्ता का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ था। लारा दत्ता ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। उन्होंने हिंदी फिल्मों में अंदाज नाम की फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और लगातार अनेकों फिल्मों में कार्य करने के पश्चात अपने नाम को विश्व स्तर पर प्रसारित किया। लारा दत्ता ने मस्ती, नो एंट्री, काल, भागमभाग, पार्टनर हाउसफुल, चलो दिल्ली जैसी फिल्मों में कार्य किया है।
नवाज़ुद्दीन सिद्धकी
भारतीय फिल्म जगत में नवाज़ुद्दीन सिद्धकी की मेहनत और उनके संघर्ष के कसीदे पढ़े जाते हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी भारतीय फिल्म जगत में जिस प्रकार का कार्य किया है ठीक उसी प्रकार के पुरस्कारों से भी उन्हें नवाजा गया। नवाजुद्दीन सिद्दकी का जन्म उ.प्र. के मुजफ्फनगर जिले के बुधाना कस्बे में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके पिता किसान हैं। उनके सात भाई और दो बहनें हैं। नवाजुद्दीन ने गुरूकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी, हरिद्वार, उतराखंड से विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई पूरी की जिसके बाद वे केमिस्ट के तौर पर एक पेट्रोकेमिकल कंपनी में काम करने लगे। उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से थियेटर में अपना स्नातक पूरा किया है।