रामलीला कार्यक्रम में आयोध्या जाएगें योगी, 17 से 25 अक्टूबर तक 14 भाषाओं में होगा सीधा प्रसारण

अयोध्या में रामलीला 17 अक्टूबर से शुरू होगी और 25 अक्टूबर तक चलेगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब के जरिए रामलीला का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। यह प्रसारण उर्दू सहित 14 भाषाओं में किया जाएगा। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ रामलीला देखने आयोध्या जाएगें।

0
472

आयोध्या में 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ भी आयोध्या के लक्ष्मण किले में होने वाले रामलीला कार्यक्रम में सिरकत करेंगे। इसके साथ रामलीला में कई सिलेब्रिटी विभिन्न किरदारों में मंच प्रदर्शन करते नजर आएंगे।

इस रामलीला कार्यक्रम का उर्दू सहित अन्य 14 भाषाओं में देश भर में प्रसारण किया जाएगा। वहीं आयोध्या में उपस्थित होकर इस रामलीला का आनंद लेने वाले कुछ चुनिंदा लोग होगें जिसमें प्रदेश के मुखिया शामिल हैं।

भगवान राम के जीवन पर आधारित यह 9 दिन की रामलीला इस बार वर्चुअल तौर पर आयोजित की जा रही है। महामारी के कारण इस साल रामलीला में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी और इसका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब के जरिए 17 से 25 अक्टूबर तक लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।

अयोध्या में रामलीला का प्रदर्शन करने के लिए प्रशासन की अनुमति मिल गई है और कोविड -19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा।

Image Source: Tweeted by @myogiadityanath

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here