केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लिए कई अहम फैसले, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए विशेष पैकेज पर भी लगी मुहर

केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है कि शिक्षा मंत्रालय के स्कूली एवं साक्षरता विभाग के तहत नई योजना के तौर पर स्टार्स प्रोजेक्ट को शुरू किया जाएगा, जिसके दायरे में 6 राज्य आएंगे।

0
510

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें भारत के भविष्य के लिए कई अहम फैसले पर मोहर लगी। जिसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और नरेंद्र सिंह तोमर ने दी। जावड़ेकर ने बताया कि नई शिक्षा नीति को भूमि पर लांच करने के लिए हमने कई स्टार्स प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के लिए विश्व बैंक की ओर से 50 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह प्रोजेक्ट केंद्र द्वारा प्रायोजित नई योजना के तहत शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा लागू किया जाएगा। फ़िलहाल योजना हिमाचल प्रदेश राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल और उड़ीसा में लॉन्च होगी इसके तहत राज्यों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा।

जावड़ेकर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली बैठक में जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका अभियान दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत 529 करोड रुपए के विशेष पैकेज को भी मंजूरी दी जाएगी। जावड़ेकर ने कहा कि देश के सभी ग्रामीण इलाकों में दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना चलती है। ग्रामीण कश्मीर लद्दाख और जम्मू कश्मीर में रहने वाले दो तिहाई लोग इस योजना में शामिल होंगे। केंद्रीय कैबिनेट ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए 520 करोड़ के पैकेज पर मोहर लगाई है। यह 5 साल के लिए रहेगा और इसका फायदा 10 लाख 58 हजार परिवारों को होगा। जावड़ेकर ने बताया यह परियोजना नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों को हासिल करने में मददगार साबित होगी। गुणवत्ता आधारित शिक्षा पर जोर देगी। यह परियोजना समझ के साथ सीखने पर भी आधारित होगी। यह स्कूली शिक्षा प्रणाली की निगरानी पर केंद्रित होगी, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा।

Image Source: Tweeted by @AHindiNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here