पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी ने साधा उद्धव ठाकरे पर निशाना, बोली, “भरोसा न कर पाने वाले कुछ लोगों को सर्टिफिकेट देकर अपने बारे में साबित करना होता है”

मंगलवार से महाराष्ट्र में चल रहे हैं राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच की चिट्ठी बाजी में अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी आ चुकी है। अमृता फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उत्तर निशाना साधते हुए कहा " बाह!.. शराब की दुकानें खुल रही है पर मंदिर खतरनाक जोन में है!"

0
389

महाराष्ट्र में लगातार राज्यपाल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच जुबानी जंग चल रही है। और इस जंग का माध्यम है पत्र। मंगलवार को राज्यपाल ने लेटर लिखकर उद्धव ठाकरे से पूछा था, ” ऐसा कोई दे दिए आदेश मिला है या फिर आप अचानक से सेक्युलर हो गए हैं?” महाराष्ट्र में लगातार मंदिरों को नहीं खोलने पर राजनीति चल रही है। सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने ट्वीट करके शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। अमृता ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, ” महाराष्ट्र में बार और शराब की दुकानों को खोलने की छूट है। लेकिन मंदिर खतरनाक जोन में हैं। भरोसा ना कर पाने वाले लोगों को सर्टिफिकेट देकर खुद को साबित करना होता है। ऐसे लोग स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर को लागू करवाने में नाकाम रहते हैं।”

महाराष्ट्र के राज्यपाल ने ठाकरे को जो पत्र लिखा था उस पर उद्धव ठाकरे सरकार ने महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमती ठाकुर ने बड़ा बयान देते हुए कहा, “राज्यपाल की चिट्ठी किसी बड़ी साजिश का हिस्सा लग रही है। यशोमती ठाकुर ने कहा, “राज्यपाल संवैधानिक पद पर बैठकर असंवैधानिक बातें कर रहे हैं, जो किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा लग रही हैं। ” उन्होंने यह भी बताया, ” अगर कोरोना चला गया तो अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के लिए लालकृष्ण आडवाणी क्यों नहीं गए थे? उन्होंने यह भी कहा कि राज्यपाल की जिम्मेदारी लेते है कि मंदिर खोलने से कोरोना का प्रसार नहीं होगा। लेते हैं तो सरकार को खोलने में कोई परेशानी नहीं होगी। “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here