हरियाणा के विधायकों को मिलेगी मेहरून रंग की झंडी, विधायकों को पहचान दिलाने के लिए लिया गया बड़ा फैसला

हरियाणा सरकार ने अपने विधायकों के लिए एक मेहरून रंग की झंडी लांच की है, जिसे सभी विधायकों की गाड़ियों पर लगाया जाएगा। इसके बाद न कोई व्यक्ति उनकी गाड़ी को रोकेगा न वे टोल टैक्स देंगे। इस तरह हरियाणा के विधायकों को दूर से ही पहचान लिया जाएगा।

0
460

कुछ समय पहले प्रधानमंत्री मोदी ने विधायकों और मंत्रियों की गाड़ियों से भी लाल बत्ती हटाकर वीआईपी कल्चर को खत्म करने की बात की थी। जिसके लिए मई 2017 से नेताओं की गाड़ियों के ऊपर से लालबत्ती तथा झंडी हटवा दी गई थी। लेकिन अब उनकी पार्टी के नेता और हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री सीएम मनोहर लाल खट्टर, स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, संसदीय कार्य मंत्री कुंवर पाल गुर्जर ने विधायकों की गाड़ी पर लगाने के लिए विधानसभा के लोगों की मेहरून रंग की झंडी को लॉन्च किया है और यह झंडी जल्द ही विधायकों को दे दी जाएंगी। विधायक इसे लेकर बेहद खुश हैं क्योंकि झंडी से अब उनकी गाड़ी को दूर से ही पहचाना जाएगा न कोई टोल टैक्स पर रुकेगा, ना पुलिस हाथ देगी। स्पीकर से लेकर विधायक तक झंडे को लेकर वीआईपी कल्चर नहीं मानते। उनका कहना है, ” यह विधायक की पहचान है। ” वहीं सीएम ने मंगलवार को विधानसभा परिसर में भगवान श्री कृष्ण के साथ भगवत गीता के चित्र का अनावरण भी किया है।

गाड़ी पर झंडी लगाने की मांग विधायकों ने ही विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता के सामने रखी थी। ज्यादातर विधायकों का यह कहना था कि उनकी कोई पहचान नहीं है, उनकी पहचान होनी चाहिए क्योंकि टोल बूथों पर उन्हें रोक लिया जाता है। जब एमएलए का कार्ड दिखाते हैं तो उसे मान्य तक नहीं करते रास्ते में कहीं भी पुलिस कर्मचारी रोक लेते हैं। उन्हें बहुत दिक्कत होती है। इसके बाद स्पीकर की सलाह पर अब यह फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा, ” मौजूदा विधायक ही इस झंडे का इस्तेमाल अपने वाहनों पर कर सकेंगे जो उनके नाम से पंजीकृत होगी यदि मौजूदा के पास अपने नाम से कोई पंजीकृत वाहन नहीं है तो झंडे का इस्तेमाल निजी या किराए के वाहन पर किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल के लिए परिवहन आयुक्त की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया है। यह पत्र हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने या विधायक की विधानसभा का सदस्य होने तक वैध रहेगा।

Image Source: Tweeted by @cmohry

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here