कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया बड़ा दावा, अगले साल की शुरुआत में भारत में एक से ज्यादा वैक्सीन होंगी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने मंगलवार को कहा है कि उम्मीद है कि जैसे ही नया शुरू होगा वैसे ही देश में कोरोना की कई उपलब्ध हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है 2021 तक हम देश में व्यक्ति उनके 40 50 करोड़ डोज मुहैया कराकर देश के 20 25 करोड़ लोगों को वैक्सीन दे सकेंगे।

0
358

भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर बड़ा दावा किया है। केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को कहा कि जैसे ही नया साल शुरू होगा देश में कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी, वह भी विभिन्न सोर्स के साथ। उन्होंने कहा कि देश भर में इसके डिस्ट्रीब्यूशन की प्लानिंग पर काम चल रहा है उम्मीद है कि जुलाई 2021 तक हम देश को वैक्सीन के लगभग 40 से 50 करोड़ डोज मुहैया कराकर 20 से 25 करोड़ लोगों को वैक्सीन दे सकेंगे। वही देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 71, 73, 565 हो गया है। पिछले 24 घंटे में 25000 केस कम हुए हैं इससे पहले 21 सितंबर को 28, 653 केस कम हुए थे। संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, ” जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के मामले में लापरवाही न बरती जाए।” प्रधानमंत्री मोदी ने बालासाहेब विखे पाटिल की बायोग्राफी रिलीज होने के मौके पर यह बात कही थी।

Image Source: Tweeted by @MoHFW_INDIA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here