उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन तलाक पीड़िताओं के लिए बड़ा एलान किया है। यूपी में तीन तलाक पीड़िताओं को 6 हजार रुपये सालाना दिया जाएगा। पीड़ित महिलाओं को 500 रुपये प्रति माह पेंशन के रूप में मिलेंगे। योजना की शुरुआत नए साल से होगी। पीड़िताओं को न्याय मिलने तक उन्हें यह पैसा दिया जाएगा।
सरकार के आकड़ों के मुताबिक इस पेंशन का लाभ लगता 7 हजार ट्रिपल तलाक़ पीड़ित महिलाओं को होगा। ये वे पीड़ित महिलाएं हैं, जिन्होंने या तो मामले की एफआईआर दर्ज कराई है या फिर जिनके मामले फैमिली कोर्ट में पेंडिंग हैं।
केंद्र सरकार ने ट्रिपल तलाक पर कानून बनाकर इसको अपराध के दायरे में रख दिया है। इसके बाद योगी सरकार ने इन महिलाओं के साथ 25 सितंबर 2019 को आयोजित कार्यक्रम में सीधा संवाद किया तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रिपल तलाक पीड़ित महिलाओं को 500 रुपये महीने आर्थिक सहायता की घोषणा की।
यह सहायता महिलाओं को न्याय मिलने तक जारी रहेगी इस योजना का लाभ उन सभी महिलाओं को मिलेगा जो ट्रिपल तलाक़ से पीड़ित है। राज्य में सभी पीड़ित महिलाओं के सही आकड़े आने के बाद शीघ्र ही कैबिनेट प्रस्ताव लाएगी।
Image Source: Tweeted by @CMOfiiceUP