मशहूर फिल्म अभिनेत्री कंगना हमेशा से ही अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले पर कंगना ने खुलकर कई फिल्म अभिनेताओं का नाम भी लिया था। कई फिल्म निर्माताओं को भी घेरा था। इसके कुछ समय बाद से ही कुछ मीडिया चैनल उदाहरणार्थ रिपब्लिक टीवी ने लगातार बॉलीवुड पर कई गंभीर आरोप लगाए। सुशांत सिंह की आत्महत्या का आरोप भी कई फिल्म स्टार तथा बॉलीवुड से जुड़े कुछ लोगों पर लगाए। कल फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए 38 फिल्म निर्माताओं ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर करते हुए कहा कि कुछ लोग और कुछ चैनल बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। अब इस पर कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कंगना ने लिखा, “बॉलीवुड ड्रग्स उत्पीड़न नेपोटिज्म और जिहाद का गटर है इसका ढक्कन खुल गया है। इसे साफ करने के बजाय बॉलीवुड स्ट्राइक्स बैक मुझ पर भी केस करेगा। जब तक मैं जिंदा हुँ !… मैं तुमको एक्सपोर्ट करती रहूंगी। इंडस्ट्री में अलिखित नियम है तुम मेरे गंदे राज छिपाओ मैं तुम्हारे छुपाऊंगा। यही एक दूसरे के लिए वफादारी साबित करने का इनका तरीका है। जब से मैं पैदा हुई हुँ। फिल्म परिवारों की मुट्ठी भर लोगों द्वारा इंडस्ट्री को चलाते हुए देख रही हूं। यह कब बदलेगा? ”
कंगना ने आगे यह भी लिखा, ” बड़े हीरो न सिर्फ औरतों को वस्तु की तरह पेश करते हैं। बल्कि छोटी लड़कियों का शोषण भी करते हैं। वे सुशांत सिंह राजपूत जैसे नौजवानों को आगे नहीं आने देते और खुद 50 की उम्र में स्कूल किड का रोल निभाते हैं। वे किसी के लिए खड़े नहीं होते तब भी नहीं जब उनके सामने कुछ गलत हो रहा हो। ”
Big heros not only objectify women but also exploit young girls, they don’t let young men like Sushant Singh Rajput come up, at the age of 50 they want to play school kids, they never stand up for anyone even if people are being wronged before their eyes #BollywoodStrikesBack
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 12, 2020
कंगना ने एक अन्य ट्वीट में सुशांत सिंह की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ” बॉलीवुड के गटर में रेंगने वालों अब पता चला कैसा लगता है? जब सारे देश के सामने बेइज्जत किया जाता है निशाना बनाया जाता है। आइसोलेट किया जाता है। क्यों कहीं छुपा भाग जाने को मन कर रहा है? तुम इतने सारे भेड़िए हो झुंड में अकेले का मन तो करेगा कि मर जाए, नहीं!”
बॉलीवुड के गटर में रेंगने वालों अब पता चला कैसा लगता है जब सारे देश के सामने बेइज़्ज़त किया जाता है, निशाना बनाया जाता है,आइसलेट किया जाता है। क्यूँ कहीं छुप या भाग जाने का मन कर रहा है? तुम इतने सारे भेड़िए हो झुंड में, अकेले का मन तो करेगा की मर जाए,नहीं? #BollywoodStrikesBack pic.twitter.com/r4TjvJe7so
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 12, 2020
एक अलग ट्वीट में कंगना ने लिखा, ” मैं कई सालों से बॉलीवुड में शोषण और बुलीइंग की शिकायत कर रही हूँ आज़ उसी कारण एक कलाकार की मृत्यु हो गयी, अगर शुशांत की मृत्यु के बहाने बॉलीवुड का गटर साफ़ हो रहा है तो इनको इतनी तकलीफ़ क्यूँ हो रही है इसका भी सारा हिसाब है मेरे पास #BollywoodStrikesBack”
मैं कई सालों से बॉलीवुड में शोषण और बुलीइंग की शिकायत कर रही हूँ आज़ उसी कारण एक कलाकार की मृत्यु हो गयी, अगर शुशांत की मृत्यु के बहाने बॉलीवुड का गटर साफ़ हो रहा है तो इनको इतनी तकलीफ़ क्यूँ हो रही है इसका भी सारा हिसाब है मेरे पास #BollywoodStrikesBack
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 12, 2020