कोरोना पर चौंकाने वाली रिपोर्ट: कुंवारे तथा कम आय वाले सिंगल पुरूषों को कोरोना से मौत का खतरा ज्यादा

स्वीडन की स्कॉटहोम यूनिवर्सिटी का दावा है कि महिलाओं के मुकाबले कुवांरे पुरूषों के अलावा कम पढ़े लिखे और मध्यम आय वाले पुरूषों को कोरोना से मौत का खतरा ज्यादा है साथ ही यह भी दावा किया गया है कि महिलाओं के मुकाबले में पुरूषों में Covid-19 से मौत का खतरा दोगुने से भी ज्यादा है।

0
368
प्रतीकात्मक चित्र

कोविड-19 को लेकर रोज नए से नए शोध सामने आ रहे हैं। इसी बीच एक नए शोध के मुताबिक़, कोरोनावायरस से कुवारें लोगों में मौत का खतरा शादीशुदा लोगो के मुकाबले ज्यादा होता है।

यह दावा स्वीडन में हुई एक रिसर्च में किया गया है। स्वीडन की स्कॉटहोम यूनिवर्सिटी के रिसर्च के मुताबिक कम शिक्षित और सीमित आय वाले पुरूषों तथा कुंवारे पुरूषों में कोरोना से मौत का खतरा ज्यादा होता है। यह दावा ‘स्वीडिश नेशनल बोर्ड अॉफ हेल्थ एंड वेलफेयर’ द्वारा स्वीडन में कोरोना से हुई रजिस्टर्ड मौतों के डेटा पर आधारित है।

इस शोध में 20 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को ही शामिल किया गया है। इस रिसर्च के मुताबिक महिलाओं के मुकाबले पुरूषों में कोरोना का खतरा दोगुना से भी ज्यादा है लेकिन अगर शादीशुदा है तो खतरा थोड़ा कम है।

वैज्ञानिकों के मुताबिक जिन पुरूषों की शादी नहीं हुई है उंन्हें खतरा डेढ़ से दो गुना तक ज्यादा है। इससे पहले भी हुई कुछ रिसर्च के मुताबिक सिंगल लोगों की विभिन्न बिमारियों की वजहों से मौतें अन्य लोगों कि तुलना में ज्यादा होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here