प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ दोबारा रिलीज होने वाली है। बता दें कि लॉकडाउन के बाद 15 अक्टूबर से खुलने जा रहे सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यह पहली फिल्म होगी।
अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने नरेंद्र मोदी की बायोपिक में काम किया है और देश के प्रधानमंत्री को रिप्रजेंट किया है। फिल्म समीक्षक एवं फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने रविवार को सोशल मीडिया में फिल्म के सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किए जाने की खबर की पुष्टि की है।
फिल्म समीक्षक एवं फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया Social Media पर फिल्म के सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने ट्वीट (Tweet) करते हुए लिखा है पीएम नरेंद्र मोदी’ अगले सप्ताह सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी। फिल्म के आधिकारिक पोस्टर में सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की घोषणा की गई है।
उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया जिसमें विवेक ओबरॉय हूबहू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गेटअप में नजर आ रहे हैं। बता दें यह फिल्म पिछले साल 24 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म में बोमन ईरानी, मनोज जोशी, बरखा बिष्ट, प्रशांत नारायण और जरीना वहाब भी हैं।
संदीप सिंह, सुरेश ओबरॉय और आनंद पंडित द्वारा निर्मित इस फिल्म प्रधानमंत्री मोदी के राजनीति सफर को दिखाया गया है। यह फिल्म मोदी के जीवन की कई अनछुए पहलुओं से रूबरू कराती है फिल्म में पीएम मोदी की मां के साथ कुछ सीन बहुत अच्छे से फिल्माए गए हैं। जरीना वहाब ने मोदी की मां का रोल प्ले किया है फिल्म में प्रशांत राणे ने भी अच्छा काम किया है और बोमन ईरानी का काम भी यादगार है।बायोपिक का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है।
Image Source: Tweeted by @taran_adarsh