नीतीश कुमार ने कही बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की बात, सरकार बनी तो 7 सूत्रीय कार्यक्रमों पर करेंगे काम

जेडीयू ने सोमवार को चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए 11 सीटों की वर्चुअल रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस रैली में बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष में दम नहीं है और विपक्ष अनुभवहीन है।

0
402

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है सभी पार्टियों में टिकट का बंटवारा भी चल रहा है और कुछ पार्टियों ने टिकट बांट भी दिए हैं। वहीं अब जनता दल यूनाइटेड भी अपने पूरे रंग में आकर चुनाव प्रचार कर रही है। जेडीयू ने सोमवार को चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए 11 सीटों की वर्चुअल zरैली में अपने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शामिल किया और नीतीश कुमार ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा। नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा, ” विपक्ष में दम नहीं है!.. अनुभवहीन है, सिर्फ जुबान चलाता है, समाज में भ्रम तनाव फैला रहा है हमारा काम देखिए !..तब सबके हित में फैसला कीजिए।”

तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी वाले दावे पर नीतीश कुमार ने कहा, “उनमें ना दम है, ना ही अनुभव, वह नौकरी कहां से देंगे? उन्होंने 15 साल में 95 हजार नौकरियां दी और हमने 6 लाख से अधिक।” जेडीयू अध्यक्ष ने राजद के 15 साल के राज अपनी शासन की तुलना की। उन्होंने कहा, “जो हमारे खिलाफ कुछ भी बोल देते हैं उन से पूछिए कि पति-पत्नी के राज में क्या हुआ? “भाषण में नीतीश कुमार ने अपना रिपोर्ट कार्ड भी रखा। नीतीश कुमार ने कहा, ” अगर हमें बिहार की जनता एक बार और मौका देती है तो हम बिहार की हर खेत तक पानी पहुंचा देंगे। सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवायेंगे। हमने सब जगह बिजली दे दी, लेकिन अब हम यह चाहते हैं कि गांव के घरों से बाहर भी रोशनी रहे। ठोस तथा तरल अपशिष्ट का प्रबंधन कराएंगे। ”

इसके अलावा नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ फोटो को शेयर करते हुए लिखा था कि अगर हमारी सरकार बनी तो आगे बिहार में यह सभी योजनाएं लागू की जाएंगी। वे योजनाएं निम्न है:

1. सशक्त महिला सक्षम महिला

महिलाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए एक ऐसी योजना लाई जाएगी, जिसमें उनके द्वारा लगाए जा रहे उद्यमों में परियोजना लागत का 50% अधिकतम 5 लाख का अनुदान तथा अधिकतम 5 लाख रूपये का ब्याज ऋण मुक्त दिया जाएगा।

बच्चियों को इंटर पास करने पर 25 हजार तथा ग्रेजुएशन करने पर 50 हजार की सहायता राशि दी जाएगी।

क्षेत्रीय प्रशासन, पुलिस थानों तथा कार्यालयों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाया जाएगा।

2. हर खेत तक जल

आने वाले समय में बिहार में यदि नीतीश कुमार की सरकार बनेगी तो यह सरकार हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने का पूरा प्रयास करेगी।

3. स्वच्छ गांव समृद्ध गांव

महापुरुषों के सपनों का गांव बनाने के लिए प्रत्येक गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। ठोस तथा तरल अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी। नालों के अंत से निकले हुए गंदे जल का उपयुक्त ट्रीटमेंट करने का प्रयास किया जाएगा। हर नल तक जल, हर गली तक रोड तथा सभी को शौचालय मुहैया कराने की व्यवस्था की जाएगी।आधुनिक तकनीकों की मदद से मत्स्य पालन पशु पालन तथा दुग्ध डेयरी क्षेत्र के विस्तार के लिए कार्य किया जाएगा।

4. स्वच्छ शहर विकसित शहर

वृद्ध जनों के लिए वृद्ध आश्रम का निर्माण कराया जाएगा।अपशिष्ट कूड़ा करकट के उपयुक्त प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी।भूमिहीन तथा गरीब लोगों के लिए बहुमंजिला इमारत को निर्मित करके उनके रहने की व्यवस्था की जाएगी।बिहार के सभी नगरों से गुजरती हुई नदियों के घाट पर शवदाह के लिए अंतिम संस्कार स्थल तथा मोक्ष धाम का निर्माण कराया जाएगा।

5. सुलभ संपर्कता

गांव को शहर से जोड़ने के लिए सड़क तथा मुख्य सड़कों पर अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा।शहरों की व्यवस्था को देखते हुए बाईपास तथा फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाएगा।

6. सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवा

कॉल सेंटर तथा मोबाइल के द्वारा डोर स्टेप सेवा प्रारंभ की जाएगी। प्रत्येक 8 से 10 पंचायतों पर एक पशु अस्पताल की व्यवस्था की जाएगी। पशु चिकित्सक घर जाकर पशुओं का इलाज कर सकेंगे और यह इलाज बिल्कुल मुफ्त होगा। पशु चिकित्सक घर जाकर पशुओं का इलाज कर सकेंगे और यह इलाज बिल्कुल मुफ्त होगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडल अस्पताल तथा जिला अस्पताल की सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

7. युवा शक्ति बिहार की प्रगति

आने वाले समय में बिहार में कई आईआईटी तथा पॉलिटेक्निक संस्थानों की स्थापना की जाएगी। और बिहार के सभी संस्थानों को आधुनिक तकनीक से जुड़ा जाएगा। जिसमें इंटरनेट सुविधा, ट्रांसफार्मर, सोलर, ड्रोन तकनीक तथा ऑप्टिकल फाइबर शामिल है।

स्किल तथा उद्यमिता पर विशेष ध्यान देने के लिए एक अलग से डिपार्टमेंट खोला जाएगा। जिसमें आईटीआई को सम्मिलित किया जाएगा। युवाओं को उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा जिससे वे खुद उद्यमी बने और लोगों को भी रोजगार दें।

Image Source: Tweeted by @NitishKumar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here